रुद्रपुर: यूनियन के दोबारा चुनाव कराने की मांग को लेकर टेंपों-मैजिक चालकों ने किया प्रदर्शन

रुद्रपुर, अमृत विचार। जोददार टाटा मैजिक जन कल्याण सेवा समिति के बैनर तले टेंपो-टुकटुक और मैजिक चालकों ने सीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया और एसएसपी को संबोधित ज्ञापन सीओ को सौपा। उनका कहना था कि रुद्रपुर टेंपो अड्डे की कार्यकारिणी का चुनाव दोबारा कराया जाए। ताकि चालक वाहनों का संचालन निरंतर कर सकें। उनका कहना …

रुद्रपुर, अमृत विचार। जोददार टाटा मैजिक जन कल्याण सेवा समिति के बैनर तले टेंपो-टुकटुक और मैजिक चालकों ने सीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया और एसएसपी को संबोधित ज्ञापन सीओ को सौपा। उनका कहना था कि रुद्रपुर टेंपो अड्डे की कार्यकारिणी का चुनाव दोबारा कराया जाए। ताकि चालक वाहनों का संचालन निरंतर कर सकें।

उनका कहना था कि रुद्रपुर-गूलरभोज, रुद्रपुर लालकुआ और रुद्रपुर दिनेशपुर मार्ग पर पिछले बीस सालों से मैजिक-टैपों और टुकटुक चालक सवारियों को ढोने का कार्य करते है। वर्तमान में कुछ दबंग जबरन कार्यकारिणी बनाकर मनमाने ढंग से वसूली कर रहे है। जब वसूली से इंकार किया जाता है, तो मानसिक एवं शरीरिक प्रताड़ित किया जाता है।

विगत दिनों भी वसूली नहीं देने पर तीन चालकों से मारपीट कर घायल कर दिया गया था। बावजूद इसके यूनियन के विकास पर कोई काम नहीं होता है। उन्होंने वर्तमान कार्यकारिणी को हटा कर नई कार्यकारिणी का गठन करने की मांग की। जिसमें पुलिस प्रशासन की देखरेख में कार्यकारिणी का चुनाव हो। इस मौके पर गोपाल सिंह, रंजीत सिंह, संतोष कुमार, मनोरजन मंडल, जसवंत सिंह, कृष्ण कुमार, मनोज कुमार, किशोर सिंह, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।