मुरादाबाद : लापता छात्र के पिता से मोबाइल फोन पर कहा- बेटे से करो मेरी बहन का रिश्ता तब छोड़ेंगे

मुरादाबाद,अमृत विचार। बेटे का रिश्ता व धमकी एक साथ मोबाइल फोन पर मिलने से एक पिता का सिर ठनक गया। पुलिस को तहरीर देकर पीड़ित ने लापता पुत्र की सकुशल बरामदगी की मांग की। तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज करते हुए पुलिस ने छात्र की तलाश शुरू कर दी है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र …

मुरादाबाद,अमृत विचार। बेटे का रिश्ता व धमकी एक साथ मोबाइल फोन पर मिलने से एक पिता का सिर ठनक गया। पुलिस को तहरीर देकर पीड़ित ने लापता पुत्र की सकुशल बरामदगी की मांग की। तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज करते हुए पुलिस ने छात्र की तलाश शुरू कर दी है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोरा मुस्तकम गांव के रहने वाले अल्ताफ के मुताबिक उनका 17 वर्षीय पुत्र महताब बीते चार माह से लापता है। 17 मई को महताब 11वीं की वार्षिक परीक्षा देने स्कूल निकला था। तब से आज तक वह वापस घर नहीं लौटा। हालांकि परिजनों ने पुलिस की मदद से माता की तलाश भी की। लेकिन किशोर का कोई पता नहीं लगा। इस बीच एक काल उनके मोबाइल फोन पर आई।

कॉल करने वाले ने खुद का नाम पवन बताया। उसने एक मोबाइल नंबर दिया। कहा कि नंबर पर बात करने वाली महिला तुम्हारे बेटे का पता बता देगी। मोबाइल फोन पर रूखसाना नाम की महिला से बात हुई। उसने कहा कि मेरी बहन से अपने बेटे का रिश्ता कर दो। तब तुम्हारे बेटे को छोड़ेंगे। महिला की बातों से पिता का सिर ठनक गया। घटना के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : गोकशी पर आंख मूंदने वाले चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

ताजा समाचार

Lucknow: 700 करोड़ गृहकर वसूली के लक्ष्य से दूर नगर निगम, जानें कैसे करेगा भरपाई
NZ vs AUS : बेथ मूनी-जॉर्जिया वोल का तूफानी अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया 
राज्यसभा में कांग्रेस ने उठाया हाईकोर्ट के न्यायाधीश के आवास से नकदी बरामद होने का मुद्दा, जानिए क्या बोले धनखड़
Shahjahanpur: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...एक मई के लिए हो गई ये ट्रेन कैंसिल, यात्रियों की बढ़ी मुश्किल!
बदायूं में जनसेवा केंद्र संचालक ने बनाया फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, आधार सेंटर ने किया अस्वीकृत
Bareilly: आश्रम के पुजारी की हत्या की कोशिश...आजीवन कारावास काटेंगे दो दोषी