बरेली: कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए बनेंगे हेल्थ सेंटर

बरेली,अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के विभिन्न जगहों पर हेल्थ सेंटर स्थापित किए जाएंगे। यहां पर हैंडवाश और थर्मल स्क्रनिंग की व्यवस्था होगी। इसको को छह जुलाई को स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बोर्ड की बैठक मंजूरी के लिए रखा जाएगा। शहर में आने जाने वाले लोगों …

बरेली,अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के विभिन्न जगहों पर हेल्थ सेंटर स्थापित किए जाएंगे। यहां पर हैंडवाश और थर्मल स्क्रनिंग की व्यवस्था होगी। इसको को छह जुलाई को स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बोर्ड की बैठक मंजूरी के लिए रखा जाएगा।

शहर में आने जाने वाले लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के तहत कार्ययोजना बनाई गई है। इसके तहत पीपी माडल के जरिए पांच स्थानों पर हेल्थ सेंटर स्थापित किए जाएंगे। इन जगहों पर लोग स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले सकेंगे। इसके साथ प्रमुख सड़कों पर 50 हैंडवॉश मशीनें लगाई जाएंगी। राहगिरों को मशीनें सैनेटाइजर की सुविधा मिलेगी। इन जगहों पर थर्मल स्क्रनिंग की भी सुविधा होगी। इसके जरिए लोगों ताप मान भी नापा जा सकता है।

“स्मार्ट सिटी की बोर्ड बैठक सोमवार को होगी। इसमें नए प्रस्ताव भी रखे जाएंगे क्योंकि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए कार्ययोजना बनानी जरूरी थी। इसके साथ ही कई प्रस्तावों को स्वीकृति के लिए बैठक में रखा जाएगा।” -संजय सिंह चौहान, महा प्रबंधक स्मार्ट सिटी