पीलीभीत: फंदे से लटकी मिली साली, बहनोई समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
पीलीभीत, अमृत विचार। पति से तलाक के बाद बहनोई के साथ रह रही महिला की फंदे से लटककर जान देने के मामले में कानूनी कार्रवाई की गई। मृतका के पिता ने बहनोई समेत पांच के खिलाफ नामजद तहरीर दी। जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने खुदकुशी को विवश करने की धारा में नामजद मुकदमा दर्ज …
पीलीभीत, अमृत विचार। पति से तलाक के बाद बहनोई के साथ रह रही महिला की फंदे से लटककर जान देने के मामले में कानूनी कार्रवाई की गई। मृतका के पिता ने बहनोई समेत पांच के खिलाफ नामजद तहरीर दी। जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने खुदकुशी को विवश करने की धारा में नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र की एक गर्भवती महिला की तीन दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वह अपने बहनोई के साथ रहती थी। फंदे पर शव लटका मिलने पर सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था। शहर के ही रहने वाले मृतका के पिता ने उसी वक्त हत्या के आरोप बहनोई पर लगाए थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पिता ने प्रकरण में बहनोई समेत पांच के खिलाफ नामजद तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने खुदकुशी को विवश करने की रिपोर्ट दर्ज की है।
महिला की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। इस मामले में पिता से मिली तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। विवेचना में तथ्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी— सुनील दत्त, सीओ सिटी।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: कंफेक्शनरी की दुकान पर भाजपा नेताओं की गुंडई, डकैती की एफआईआर