भीमताल में अवैध रूप से संचालित नाव स्टैंडों पर होगी कार्रवाई

भीमताल, अमृत विचार: पर्यटन सीजन को देखते हुए भीमताल के सिचाई विभाग के कार्यालय में नाव संचालकों, सिचाई विभाग और पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक हुई। इस दौरान भीमताल झील के किनारे लगने वाले वाहनों से लगने वाले जाम को लिकर विशेष चर्चा हुई। बैठक में थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि भीमताल हल्द्वानी मोटर मार्ग में जॉन्स स्टेट को जाने वाले मार्ग के नीचे के चल रहे नाव स्टैंड को हटाया जाए। उन्होंने बताया कि इस वोट स्टैंड में वाहन चलाते लोगों को जबरदस्ती रोक कर वोटिंग करने को कहा जाता है। जिस पर पर्यटक वहीं सड़क किनारे वाहन खड़े करके नौकायन करने लगता है जिससे वहां पर पूरे दिन अव्यवस्था बनी रहती है।
उन्होंने सिंचाई विभाग से अनुमति वाले वोट स्टैंडों की सूची उपलब्ध कराने को कहा ताकि अवैध रूप से संचालित वोट स्टैंड के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। वोट संचालन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र फर्त्याल ने कहा कि सिंचाई विभाग में लाइसेंस तो दे दिए हैं पर कहां से संचालित होंगे इसकी व्यवस्था नहीं की। जिसके चलते अब अवस्थाएं हो रही हैं। वहीं उन्होंने सुझाव दिया कि निर्धारित वोट स्टैंड से ही अपने नंबर के अनुसार ही नावो का संचालन किया जाए ताकि सबको समान रोजगार मिल सके। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पूर्व में केवल पांच स्टैंड ही भीमताल झील में थे जो अब बढ़कर 18 हो गए हैं। बैठक में थाना अध्यक्ष विमल मिश्रा, एसडीओ सुमित मालीवाल, जय शंकर आर्य व नरेश भगत आदि मौजूद थे।