बदायूं: गर्मी में मच्छरों के आतंक से परेशान लोग, बीमारियों का बढ़ा डर
By Preeti Kohli
On

बदायूं, अमृत विचार: गर्मी शुरू होते मच्छरों का प्रकोप शुरू हो गया है। ऐसे में डेंगू का डर लोगों को सताने लगा है। सुबह शाम मच्छरों के आतंक से लोग परेशान हो चुके हैं। रात में उनकी नींद पूरी नहीं हो पा रही है।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग संचारी अभियान चला रहा है। लेकिन उसका कहीं भी प्रभाव दिखाई नहीं दे रहा है। लोगों ने शहर में फागिंग कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है।
गर्मी के शुरू होते ही मच्छर भी पनप रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग अभी न तो दवाओं का छिड़काव करा रहा और न ही बचाव के लिए कोई पहल की जा रही है।
ये भी पढ़ें- बदायूं: कमीशन विवाद में बुरी तरह भिड़ी दो एएनएम, विभागीय जांच शुरू