Chitrakoot: खनन के गड्ढे में डूबकर भाई-बहन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, बोले- अवैध रूप से बनाया गया था गड्ढा
पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने खनन का गड्ढा होने से किया इन्कार

चित्रकूट, अमृत विचार। परदवां ग्राम पंचायत के मजरे कनभय में गुरुवार को खनन के पानी भरे गड्ढे में डूबने से मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि यह गड्ढा अवैध रूप से सिलिका सैंड निकालने से बना था। एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि घटना के तुरंत बाद पास में हो रहा खनन बंद हो गया। घटना में जांच करने गए नायब तहसीलदार की कार्यशैली पर भी लोगों ने सवाल उठाए। इनका कहना था कि न तो पुलिस को जानकारी दी गई और न शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।
घटना गुरुवार सुबह नौ बजे के आसपास की है। क्षेत्र में अवैध रूप से सिलिका सैंड खनन से हुए गड्ढों में पानी भर जाता है। इसी तरह के एक गड्ढे में कनभय निवासी गणेश दास भारती के बच्चे कोमल (10) और विकास (8) नहाने गए थे। दोनों गड्ढे में गहराई में चले गए और डूब गए। काफी देर बाद शव उतराए तो लोगों को पता चला। ग्रामीणों की मानें तो कनभय में पहाड़ों पर बलुआ चट्टानें अवैध रूप से तोड़ी जाती हैं। इनसे निकली सिल्का सैंड भी महंगी बिकती है। ऐसे में आसपास गड्ढे हो जाते हैं और पानी भर जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध खनन से ही गड्ढा हुआ था, जिसमें सगे भाई बहन डूब गए।
मऊ एसडीएम सौरभ यादव ने बताया कि मौके पर नायब तहसीलदार हिमांशु द्विवेदी और हल्का लेखपाल कमल को भेजा गया है। बताया कि बच्चों की मौत पूर्व में जो पट्टा हुआ था उसी में हुए गड्ढे में डूबने से मौत हुई है। मऊ नायब तहसीलदार हिमांशु द्विवेदी को फोन कर जानकारी मांगी गई तो खीजते हुए उन्होंने बताया कि मौके पर आजादी से पहले का कोई पट्टा था, जिसमें डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम कराना हमारा काम नहीं है। वह पुलिस कराएगी। आपको हर चीज नहीं बता सकते। इस संबंध में सीओ यामीन अहमद ने बताया कि अभी तक इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। मऊ थाना प्रभारी विनोद कुमार राय ने बताया कि कोई तहरीर नहीं दी गई है। खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह ने बताया कि वहां कोई खनन नहीं हो रहा न ही वहां कोई पट्टा आवंटन है।
बीते वर्ष मारा था छापा, मिला था विस्फोटक
बीते वर्ष नवंबर माह में मजरे कनभय में अवैध तरीके से सिलिका सैंड के खनन की सूचना मिलने पर खान निरीक्षक ने टीम के साथ छापा मारा था। मौके पर दो ट्रैक्टरों में सिलिका सैंड लदी पाई गई थी। एक प्लास्टिक की थैली मे पांच डेटोनेटर, पांच विस्फोटक एक बंडल फ्यूज वायर पाया गया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया था। ट्रैक्टरों को सीज कर दिया गया था।