Bareilly: आत्महत्या से पहले युवक ने छोड़ा सुसाइड नोट, लिखा- पुलिस ने मुझे छेड़छाड़ के झूठे आरोप में फंसाया
बरेली, अमृत विचार: छेड़छाड़ के आरोपों से आहत होकर युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि उसे छेड़छाड़ के झूठा आरोप लगाकर फंसाया गया। जिस कारण वह फंदा लगा रहा है। परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पर जमकर हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सुभाषनगर थाना क्षेत्र के रामाश्रम कालोनी निवासी लखनपाल (20) मंगलवार रात खाना खाकर कमरे में सोने चले गए। देर रात पंखे के कुंडे में रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार की सुबह काफी देर तक बाहर न आने पर परिजन कमरे में गए। उसे फंदे पर लटका देख उनके होश उड़ गए। परिजनों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को कमरे में सुसाइड नोट मिला जिसमें लखनपाल ने छेड़छाड़ के झूठे आरोप लगाने के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी। कुछ लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आराेप लगाया।
पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों ने कार्रवाई की मांग कर हंगामा कर दिया। लखनपाल के भाई सुधीर पाल ने बताया कि 19 मार्च को तीन मूर्ति बरात घर के पास पड़ोसी विपिन गुप्ता की बेटी से मामूली विवाद हो गया था। उन्होंने पुलिस से शिकायत भी की थी लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद विपिन गुप्ता ने लखनपाल समेत उसके पांचों भाइयों के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही थी।
इसी बीच आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी जिससे आहत होकर लखनपाल ने फंदा लगा कर जान दे दी। हंगामे की सुनकर सीओ सेकेंड संदीप सिंह, थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। परिजनों से कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
रोस्ते में रोककर दी जान से मारने की धमकी
लखनपाल के भाई सुधीर पाल के अनुसार दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते मंगलवार को रास्ते में उसके भाई को रोककर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस उसके भाई की तलाश कर रही थी। मोहल्ले के लोग भी उसका मजाक बना रहे थे। जिससे आहत होकर लखनपाल ने फंदा लगाकर जान दे दी।
सुसाइड नोट में लिखा मैं लखनपाल फांसी लगा रहा हूं...
पुलिस को लखनपाल के कमरे से सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा कि मैं लखनपाल फांसी लगा रहा हूं। मेरे ऊपर छेड़छाड़ के झूठे आरोप लगाए गए हैं। उसने विपिन गुप्ता, आदेश गुप्ता, बेबी, रामू और शानू को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। उसने सुसाइड नोट में तीन बार झूठे मुकदमे में फंसाने की बात लिखते हुए फंदा लगाने की बात लिखी है। पुलिस ने सुसाइड नोट में लगाए आरोपों की जांच शुरू कर दी है। लखनपाल की मौत के बाद मां मुन्नी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। लखनपाल पांच भाइयों में सबसे छोटा था और टेंपो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था।
भाई की तहरीर पर चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मृतक लखनपाल के भाई सुधीर पाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके छोटे भाई लखन पाल के खिलाफ 19 मार्च को पड़ोसी विपिन गुप्ता ने अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस उसे गिरफ्तार करने घर पर आई थी। इससे पहले लखन पाल को विपिन गुप्ता, उसकी पत्नी आदेश गुप्ता, बेबी गुप्ता, और रामू यादव ने रास्ते में घेर कर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
परिजनों के आरोप और तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा, उसे आधार बनाकर कार्रवाई की जाएगी- संदीप कुमार सिंह, सीओ द्वितीय।
यह भी पढ़ें- Bareilly: मोबाइल की वजह से बच्चे हो रहे ऑटिज्म का शिकार, हर महीने मिल रहे 40 से 50 केस
