एक हजार पार हुआ शुगर लेवल, एसटीएच में बची जान

एक हजार पार हुआ शुगर लेवल, एसटीएच में बची जान

हल्द्वानी, अमृत विचार: ग्राम वालिक देवीधूरा जिला चंपावत निवासी बची सिंह (32) का शुगर लेवल 1000 से भी पार हो गया। जिस वजह से वह बेहोश हो गए और उनको ब्रेन स्ट्रोक आ गया। अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में उसका ऑपरेशन हुआ फिर भी स्थिति पूरी तरह से ठीक नहीं हुई। बाद में मरीज डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उसकी जान बचाई गई। 

बची सिंह के परिजनों के अनुसार बीती 22 फरवरी को बची सिंह का शुगर लेवल 1000 से भी अधिक पहुंच गया। बेहोशी की गंभीर हालत में उन्हें अहमदाबाद में एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उनका ब्रेन स्ट्रोक का ऑपरेशन भी किया गया। परिजनों के अनुसार निजी चिकित्सालय में मरीज के उपचार में करीब 16 लाख रुपये खर्च हो गए और हालत में पूरी तरह से सुधार नहीं हुआ। परिजन बीती 11 मार्च को मरीज को एसटीएच लेकर आए। यहां पर उसे प्राचार्य डॉ. अरूण जोशी की यूनिट में भर्ती किया गया। चिकित्सकों के अनुसार मरीज बेहोशी की हालत में था। उसके दिमाग में खून का थक्का जमा था और गले में ट्यूब पड़ी थी। मरीज को सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी। प्राचार्य डा. अरूण जोशी के दिशा-निर्देशन में उसका उपचार शुरू हुआ। मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे कुछ दिनों वेंटीलेटर पर रखा गया। चिकित्सकों ने मरीज के गले में पड़ी ट्यूब को निकाला जिससे मरीज बोलने लगा। मरीज के स्वास्थ्य में सुधार को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे गुरुवार को डिस्चार्ज कर दिया। इस मरीज का उपचार आयुष्मान योजना के तहत हुआ है। मरीज के भाई रूप सिंह ने बताया कि हम गुजरात अहमदाबाद से 1300 किमी का लंबा सफर तय कर एंबुलेंस से एसटीएच पहुंचे थे।