मदरसों में छात्र पढ़ेंगे NCERT की किताबें, मदरसा बोर्ड ने लागू किया पाठ्यक्रम

मदरसों में छात्र पढ़ेंगे NCERT की किताबें, मदरसा बोर्ड ने लागू किया पाठ्यक्रम

लखनऊ, अमृत विचार: पूरे प्रदेश के सभी मदरसों में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) पाठ्यक्रम लागू किया जा रहा। मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने बताया कि नए शैक्षिक सत्र 2025-26 से एनसीईआरटी लागू कर दिया गया है। अब कक्षा 1 से 3 तक मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे एनसीईआरटी की किताबों से शिक्षा ग्रहण करेगा।

बेसिक शिक्षा परिषद की तर्ज पर मिलेंगी किताबें

प्रदेश के सभी मदरसों के बच्चों को बेसिक शिक्षा परिषद की तर्ज पर एनसीईआरटी की किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी । इस संबंध में मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से निर्देश जारी कर दिया गया है। इसी प्रकार से प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त और राज्यानुदानित मदरसों में भी चरणबद्ध तरीके से एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू कर दिया गया है। मदरसों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करने का मुख्य उद्देश्य है राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शिक्षा में समानता लाना।

कक्षा 1 से 3 तक पाठ्यक्रम हुआ लागू

आरपी सिंह ने बताया कि वर्ष 2023-24 से मदरसों में एससीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया गया था। उसी समय यह भी निर्णय लिया गया था कि बेसिक शिक्षा विभाग में जिस प्रकार एनसीईआरटी लागू किया जाएगा। उसी के समानांतर मदरसों में भी एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू होगा । सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 3 तक एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया गया है। इसी के मद्देनजर मदरसों में भी ये व्यवस्था लागू की जा रही है। आगे जब यह व्यवस्था अन्य कक्षाओं में लागू होगी तो मदरसों में भी इसको लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ेः पुनर्वास विश्वविद्यालय में छात्रों का धरना, मिड सेमेस्टर और सेमेस्टर परीक्षा साथ कराने को लेकर भड़ते छात्र