पीलीभीत: ज्यादा गन्ना बोने के आसान उपाय, इस तकनीक से करें बुवाई

बरखेड़ा, अमृत विचार: बजाज हिन्दुस्थान चीनी मिल एवं गन्ना विभाग द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र के गांव डंडिया लच्छी में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम ने किसानों से अधिक से अधिक गन्ना बोने , सहफसल लगाकर अधिक से अधिक लाभ कमाने की सलाह दी।
जिला गन्ना अधिकारी ने शासन द्वारा गन्ना बुवाई के लिए दी जा रही सुविधाओ के बारे में जानकारी दी। चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक सुबोध गुप्ता ने बुवाई की वैज्ञानिक तकनीक को अपनाने एवं स्वीकृत गन्ना प्रजातियों की बुवाई करने, अस्वीकृत गन्ना प्रजातियों की बुवाई न करने को कहा।
जिससे किसानों को अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त हो सके। योजनाओ के बारे में भी बताया गया। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मनोज कुमार साहू ने पेडी प्रबन्धन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव राजेश कुमार द्वारा समिति में उपलब्ध कृषि यंत्रो एवं दवाओ के बारे में चर्चा की।
चीनी मिल के सहायक महाप्रबंधक मनोज पाण्डेय, अपर प्रबंधक धनराज सिंह, कमल सक्सेना, रूपेश कुमार आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: रिलैक्सो शोरुम भीषण आग से राख, बरेली से आईं दमकल की गाड़ियां तो पांच घंटे बाद पाया काबू