पीलीभीत: कंफेक्शनरी की दुकान पर भाजपा नेताओं की गुंडई, डकैती की एफआईआर

पीलीभीत: कंफेक्शनरी की दुकान पर भाजपा नेताओं की गुंडई, डकैती की एफआईआर

पीलीभीत, अमृत विचार। कथित भाजपा नेताओं ने एक कंफेक्शनरी की दुकान पर जमकर तांडव मचाया। असलहों से लैस होकर दुकान में घुसकर हमला करते हुए मारपीट की गई। बचाने आए कर्मचारी को भी पीटा गया। सोने की चेन और आठ हजार रुपये भी लूट लिए। सुनगढ़ी पुलिस ने व्यापारी से मिली तहरीर के आधार पर …

पीलीभीत, अमृत विचार। कथित भाजपा नेताओं ने एक कंफेक्शनरी की दुकान पर जमकर तांडव मचाया। असलहों से लैस होकर दुकान में घुसकर हमला करते हुए मारपीट की गई। बचाने आए कर्मचारी को भी पीटा गया। सोने की चेन और आठ हजार रुपये भी लूट लिए। सुनगढ़ी पुलिस ने व्यापारी से मिली तहरीर के आधार पर डकैती की रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमें पांच आरोपियों को नामजद और अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया है।

घटना 19 सितंबर की रात की है। सुरभि कालोनी के रहने वाले देवेंद्र कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी माधोटांडा रोड पर कंफेक्शनरी की दुकान है। घटना के दिन रात करीब 10 बजे धर्मेंद्र चौहान, अमित गंगवार, इंद्रेश सिंह चौहान, बंटी, चिन्टू अपने साथियों संग असलहों से लैस होकर दुकान में घुस आए। दबंगई दिखाते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर हमला बोल दिया। मारपीट की गई। दुकान पर काम करने वाले रवि कश्यप की भी पिटाई कर दी।

गल्ले में रखी आठ हजार की नकदी और सोने की चेन भी लूट ली गई। सुनगढ़ी पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 395, 397, 427 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। बताते हैं कि नामजद किए गए आरोपियों में से इन दिनों एक नगर पंचायत नौगवां पकड़िया से चेयरमैन पद पर चुनाव लड़ने की भी तैयारी कर रहा है। उसकी ओर से प्रचार प्रसार को फ्लैक्स आदि भी लगवाए गए हैं। सत्ताधारी नेताओं से करीबियों की भी चर्चाएं तेज हो गई है।

घटना की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। इसे गंभीरता से लेते हुए जांच कराई जा रही है। गुंडई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।- सुनील दत्त, सीओ सिटी।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: फंदे से लटकी मिली साली, बहनोई समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 

ताजा समाचार

बहराइच: मतदान के बाद स्टार्स के साथ लें सेल्फी
Kanpur: एनआरआई सिटी में बिजली समस्या पर धरना-प्रदर्शन, लोगों ने स्काई बंगले का काम रुकवाया, बिल्डर पर लगा गबन का आरोप
पीलीभीत: तेंदुए के बच्चे के कुएं में गिरने की सूचना पर दौड़े वनकर्मी, झांककर देखा तो उड़ गए होश...जानें पूरा मामला
गोंडा और कैसरगंज में मतदान कल, 37.47 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Kanpur: बड़ौदा यूपी बैंक में लगी आग, कागजात व सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा सुनिश्चित किया जाएगा: CM केजरीवाल