बरेली में प्यार के नाम पर फरेब! आसिफ ने आशीष बनकर छात्रा को फंसाया फिर होटल में ले गया...पुलिस का छापा

फरीदपुर अमृत विचार : धर्म छिपाकर युवती को लेकर होटल गए धर्म विशेष के युवक आसिफ ने आशीष नाम के आधार कार्ड से होटल में कमरा बुक कराया। मामले की जानकारी किसी तरह हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस फरीदपुर-शाहजहांपुर रोड हाईवे पर स्थित होटल में छापा मारा, जहां दोनों आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए।
पुलिस को उस कमरे से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ। पुलिस दोनों को लेकर कोतवाली आई। छात्रा ने बताया कि उसकी पिछले महीने से ही आरोपी से पहचान हुई, उसने उसे अपना नाम गलत बताया और होटल वाले से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि युवक ने होटल में जो आधार कार्ड दिया है वह किसी हिन्दू युवक का था, लेकिन उसमें फोटो आरोपी की थी। आरोपी ने अपनी पहचान छिपाकर अनुसूचित जाति की युवती को प्रेम जाल में फंसाकर शोषण कर रहा था।
युवती भुता थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है, पकड़ा गया आरोपी फरीदपुर सिविल न्यायालय के एक अधिवक्ता के यहां मुंशी के रुप में कार्यरत है। उसके गिरफ्तार होने की सूचना पर अधिवक्ता कोतवाली पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक से बात की। जब उन्हें युवक की करतूत के बारे में पता चला तो अधिवक्ता पीछे हो गए। इंस्पेक्टर हरेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध छलपूर्वक दुराचार, एससी-एसटी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल कस्बे में ऐसे कई चर्चित होटल हैं जहां कमरे सिर्फ जिस्मफरोशी के लिए महंगे दामों में घंटे के हिसाब से जाते हैं। जहां आईडी नहीं होने पर भी कमरा उपलब्ध हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया होटल वाले ग्राहक को कॉल गर्ल भी उपलब्ध करा देते हैं, इसके बदले मोटी रकम वसूलते है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: छोटे से लेकर बड़े नालों पर कब्जे, सफाई के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हाथ किए खड़े