हल्द्वानी, अमृत विचार। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बादल गरजने, बिजली चमकने के साथ ही तीव्र बौछार की संभावना जताई गई थी। इसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। लेकिन शहर में दिनभर बादल छाए रहे व मौसम शुष्क रहा। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 23 नवंबर तक राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार, बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 व 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिन पारा ऊपर जाने के बाद एक फिर पारे में गिरावट आएगी। दून में 21, 22 को कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है।