धारी में कच्चे मोटर मार्ग पर डामरीकरण की मांग

धारी, अमृत विचार। धारी ब्लॉक के लोद, गल्ला, सूपी, सुनकिया व बना ग्राम को जोड़ने वाले एकमात्र कच्चे मोटर मार्ग में बरसात के मौसम में जलभराव हो जाता है। इसके चलते वाहनों चालको व पैदल चलने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में मोटर …

धारी, अमृत विचार। धारी ब्लॉक के लोद, गल्ला, सूपी, सुनकिया व बना ग्राम को जोड़ने वाले एकमात्र कच्चे मोटर मार्ग में बरसात के मौसम में जलभराव हो जाता है। इसके चलते वाहनों चालको व पैदल चलने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में मोटर मार्ग पूरी तरह से जलमग्न हो जाता है।

इसके चलते वाहन चालकों व पैदल चलने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कच्चे मोटर मार्ग में पानी भर जाने से कई बार दुपहिया वाहनों को दुर्घटना का शिकार भी होना पड़ा है।

ग्रामीणों द्वारा कई बार मोटर मार्ग पर डामरीकरण की मांग की जा चुकी है लेकिन अभी तक डामरीकरण नही पाया है। बता दें कि आजादी के सात दशक बाद आज भी भीमताल विधानसभा के दूरस्थ ग्रामीणों क्षेत्रों के लोग पानी, शिक्षा,स्वास्थ्य व सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।