ख़ुशबू जैसे लोग मिले अफ़्साने में…

ख़ुशबू जैसे लोग मिले अफ़्साने में एक पुराना ख़त खोला अनजाने में शाम के साए बालिश्तों से नापे हैं चाँद ने कितनी देर लगा दी आने में रात गुज़रते शायद थोड़ा वक़्त लगे धूप उन्डेलो थोड़ी सी पैमाने में जाने किस का ज़िक्र है इस अफ़्साने में दर्द मज़े लेता है जो दोहराने में दिल …

ख़ुशबू जैसे लोग मिले अफ़्साने में
एक पुराना ख़त खोला अनजाने में

शाम के साए बालिश्तों से नापे हैं
चाँद ने कितनी देर लगा दी आने में

रात गुज़रते शायद थोड़ा वक़्त लगे
धूप उन्डेलो थोड़ी सी पैमाने में

जाने किस का ज़िक्र है इस अफ़्साने में
दर्द मज़े लेता है जो दोहराने में

दिल पर दस्तक देने कौन आ निकला है
किस की आहट सुनता हूँ वीराने में

हम इस मोड़ से उठ कर अगले मोड़ चले
उन को शायद उम्र लगेगी आने में

गुलज़ार

ताजा समाचार

योगी सरकार ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में बदली यूपी की छवि, आयुष शिक्षा को भी मिला बढ़ावा
बरेली: होली के बाद ट्रेनों में भीड़, स्पेशल ट्रेनें चल रही खाली 
दिल्ली: द्वारका मोड़ इलाके में लगी भीषण आग, 30 झुग्गियां व दो फैक्ट्रियां और कई दुकानें जलकर खाक
Nagpur violence: हिंसा के बाद नागपुर के कई थाना क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू, पुलिसकर्मियों समेत कई घायल
ट्रेन में टीटीई ने महिला यात्री को भेजे गंदे मैसेज; आरक्षण चार्ट से निकाला नंबर, यात्री बोली- पास आकर बैठा...
अमेठी के निहालगढ़ में रेलवे फाटक पर टैंकर से टकराई मालगाड़ी, रेल परिचालन बाधित