Earthquake: ताइवान में 24 घंटे में तीन बार महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, जापान ने जारी किया सुनामी अलर्ट

ताइपे। ताइवान में पिछले 24 घंटे में तीन बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इन भूकंपों के मद्दनेजर जापान ने सुनामी अलर्ट जारी किया है। ताइवान के मौसम ब्यूरो ने कहा कि दक्षिण-पूर्वी इलाके में स्थित ताइतुंग काउंटी में भूकंपों का केंद्र दिख रहा है। शनिवार को इसी इलाके में 6.4 तीव्रता …

ताइपे। ताइवान में पिछले 24 घंटे में तीन बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इन भूकंपों के मद्दनेजर जापान ने सुनामी अलर्ट जारी किया है। ताइवान के मौसम ब्यूरो ने कहा कि दक्षिण-पूर्वी इलाके में स्थित ताइतुंग काउंटी में भूकंपों का केंद्र दिख रहा है। शनिवार को इसी इलाके में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। फिर रविवार की सुबह 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद इसी जगह पर दोपहर में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया। एजेंसी के मुताबिक भूकंप की वजह से रेल सेवा बाधित हो गई। जबकि कुछ घरों को भारी नुकसान पहुंचा है।

शनिवार शाम को दक्षिणपूर्वी ताइवान में आया भूकंप इतना जबर्दस्त था कि घरों में रखी वस्तुएं अचानक से गिरने लगीं। लोगों में अफरातफरी मच गई। इसे लेकर जापान ने ताइवान के पास स्थित आइलैंड्स में सुनामी की चेतावनी जारी की है। वहीं ताइवान में भूकंप के तेज झटके से एक इमारत ध्वस्त हो गई और उसके मलबे में तीन लोग दब गए। भूकंप की वजह से एक स्टेशन पर यात्री ट्रेन के कुछ डिब्बे भी पटरी से उतर गए।

वहीं इसके पहले शुरुआती छोटे झटके भी आए। वहीं, 17 सितंबर को यहां 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप का केंद्र टाइटुंग क्षेत्र के गुआनशान के पास था। यह मैदानी इलाका है जहां धान की खेती होती है। इस क्षेत्र में लगभग साढ़े आठ हजार लोग रहते हैं।

 

एजेंसी ने रेलवे प्रशासन के हवाले से बताया कि युली और भूकंप के केंद्र चिशांग के बीच फुली शहर के डोंगली स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के ऊपर बनी छतरी गिरने से वहां खड़ी एक ट्रेन के तीन डिब्बे एक ओर झुक गए। भूकंप के झटके उत्तर स्थित ताइवान की राजधानी ताइपे में भी महसूस किए गए।

Image

इसी इलाके में शनिवार शाम को 6.4 तीव्रता के झटके महसूस किये गये थे। ताइवान के केंद्रीय मौसम ब्यूरो ने बताया कि भूकंप का केंद्र चिशांग शहर के पास सतह से महज सात किलोमीटर नीचे था। ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया कि भूकंप की वजह से युली शहर के नजदीक एक तीन-मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई, जिसके निचले तल पर सात से 11 दुकानें थीं और ऊपरी मंजिल पर लोग रहते थे।

Image

समाचार एजेंसी के मुताबिक एक व्यक्ति को मलबे से निकाल लिया गया है जबकि (राहत एवं बचाव) कर्मचारी बाकी फंसे तीन लोगों के संपर्क में हैं। तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि ऊपरी दो मंजिल ध्वस्त होने के बाद मलबा तंग सड़क पर आकर गिरा, इसकी वजह के बिजली के तार भी टूट गए। सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया कि युली के ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाली सड़क पर बना पुल ध्वस्त हो गया और पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे हैं, इस घटना में एक या अधिक वाहनों के पुल से गिरने की आशंका है।

जापान के मौसम विभाग ने बेहद खतरनाक तूफान नानमाडोल की चेतावनी दी है। ये तूफान तेजी से जापान की तरफ बढ़ रहा है। जापान की वैदर एजेंसी के मुताबिक इससे कई जगहों पर भूस्खलन, बाढ़ आ सकती है। इस दौरान तेज हवा और भारी बारिश की भी संभावना है। बहुत नुकसान हो सकता है। जापान में इस साल आने वाला यह 14वां तूफान है। शनिवार को यह जापान के सुदूर द्वीप मिनामी दैतो से टकरा गया। यह द्वीप ओकिनावा द्वीप से लगभग 400 किमी दूर है।

ये भी पढ़ें:- चीन में भीषण सड़क हादसा, 27 लोगों ने गंवाई जान, 20 घायल

ताजा समाचार

LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था