कानपुर: ‘मिट्ठू’ उड़ चला तो छोड़ा खाना, खोजने के लिए दरवाजे-दरवाजे कुंडी खटखटा रहा परिवार, पढ़ें पक्षी प्रेम की अनोखी दास्तां

कानपुर, अमृत विचार। पक्षियों से प्रेम होना स्वाभाविक बात है, लेकिन उस प्रेम के लिए भूख-प्यास तक भूल जाना यह शायद अटपटा लगे। शहर के नौबस्ता क्षेत्र से एक ऐसी ही खबर सामने आई है। जहां एक तोते के उड़ जाने के बाद घर वालों ने खाना ही त्याग दिया। मिट्ठू नाम के तोते से …

कानपुर, अमृत विचार। पक्षियों से प्रेम होना स्वाभाविक बात है, लेकिन उस प्रेम के लिए भूख-प्यास तक भूल जाना यह शायद अटपटा लगे। शहर के नौबस्ता क्षेत्र से एक ऐसी ही खबर सामने आई है। जहां एक तोते के उड़ जाने के बाद घर वालों ने खाना ही त्याग दिया। मिट्ठू नाम के तोते से प्रेम इतना कि उसे खोजने के लिए परिवार घर-घर कुंडी खटखटा रहा है। सात दिन बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो अब परिवार ने इनाम देने की भी बात कही है।

नौबस्ता के संजय गांधी नगर स्थित मकान नंबर 94 में रहने वाले रामचन्द्र और उनकी पत्नी सुमन ने बताया कि करीब साढ़े पास साल पहले खाड़ेपुर स्थित घर के आंगन में कहीं से उड़कर तोता आया था। वहां रहने वाले किराएदारों ने जब उसे रखने में असमर्थता जताई तो तोते को साथ ले आए और उसका नाम मिट्ठू रख दिया। तब से वह साथ में था। रविवार को अचानक देर शाम वह घर से उड़ गया।

घर-घर खटखटा रहीं कुंडी
सुमन ने बताया क्योंकि मिट्ठू ज्यादा लंबी की दूरी तय नहीं कर सकता इसलिए वह आस-पास ही उड़कर गया होगा। यह सोचकर एक दो किलोमीटर के दायरे में घर-घर कुंडी खटखटाया और तोते के बारे में पूछताछ की है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है। सुमन ने बताया कि मिट्ठू बच्चों की तरह था जिसके जाने के बाद घर में कोई भी सदस्य खाना तक खाने को राजी नहीं है। मन उदास है।

वीडियो कालिंग पर करता था बात, ईनाम देने की घोषणा
सुमन ने बताया कि मिट्ठू वीडियो कालिंग पर सभी को पहचान जाता था, और बात करने की कोसिश करता था। कहा कि परिवार के सदस्यों की तरह वह बरताव करता था। घर से कहीं जाने लगो तो चिल्लाने लगता। उन्होंने कहा कि अगर कोई इसकी जानकारी देता है तो उसे उचित ईनाम भी देंगे।

यह भी पढ़ें –काशीपुर: किसान को पीटने पर पिता-पुत्र समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट