कानपुर साउथ की चालीस दुकान में लगी आग, कई का सामान जलकर खाक

कानपुर, अमृत विचार। शहर के साउथ क्षेत्र में बाबूपुरवा स्थित चालीस दुकान बाजार में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन इस दौरान चार दुकाने जलकर राख हो गईं। इससे पहले भी बाजार में कई बार आग लगने की घटनाएं सामने हुई हैं। …
कानपुर, अमृत विचार। शहर के साउथ क्षेत्र में बाबूपुरवा स्थित चालीस दुकान बाजार में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन इस दौरान चार दुकाने जलकर राख हो गईं। इससे पहले भी बाजार में कई बार आग लगने की घटनाएं सामने हुई हैं।
चालीस दुकान बाजार में रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। जिसमें विभोर श्रीवास्तव, उमेश गुप्ता, रईसुद्दीन उर्फ लाला की कपड़ों की दुकान और मेवालाल की पान की दुकान है। दुकानदारों ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे बाजार के कुछ लोगों ने जानकारी दी कि बिजली के खंभे में तारों में स्पार्किंग हो रही थी, जिससे तेज आवाज आई और चिंगारी दुकानों में पहुंच गई और दुकानों में आग लग गई। वह मौके पर पहुंचे तो उनकी दुकान धू-धूकर चल रही थी। लोगों ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी तो बाबूपुरवा थाने की पुलिस और दमकल की दो गाड़ी कुछ देर बाद पहुंच गई। करीब एक घंटे के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक चारों दुकानों का लाखों का माल जल गया।
शरारती तत्व भी करते हैं घटना
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि हर साल बाजार में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं। कई बार शरारती तत्व भी बाजार में आगजनी जैसी घटना को अंजाम देते हैं। पुलिस से इसकी शिकायत की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें:-China: चीन में 42 मंजिला इमारत में लगी आग, बचाव कार्य जारी, देखें वीडियो