बरेली: त्योहारों में रेलवे इस रूट पर चलाएगा पूजा और सुविधा स्पेशल ट्रेनें

बरेली,अमृत विचार। रेल प्रशासन ने दो जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। ट्रेनें रेल प्रशासन द्वारा नवरात्र, दशहरा व दीपावली के चलते चलाई जा रही हैं। जिनका ठहराव मुरादाबाद रेल मंडल के स्टेशनों, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, हरिद्वार पर होगा। रेल अधिकारियों के मुताबिक कोलकाता से हरिद्वार के बीच 82315 व हरिद्वार से …

बरेली,अमृत विचार। रेल प्रशासन ने दो जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। ट्रेनें रेल प्रशासन द्वारा नवरात्र, दशहरा व दीपावली के चलते चलाई जा रही हैं। जिनका ठहराव मुरादाबाद रेल मंडल के स्टेशनों, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, हरिद्वार पर होगा। रेल अधिकारियों के मुताबिक कोलकाता से हरिद्वार के बीच 82315 व हरिद्वार से कोलकाता के बीच 82316 सुविधा स्पेशल का संचालन होगा। कोलकाता से हरिद्वार के बीच 03169 व हरिद्वार से कोलकाता के बीच 03170 पूजा स्पेशल का संचालन किया जाएगा।

मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि 82315 व हरिद्वार से कोलकाता के बीच सुविधा स्पेशल का संचालन एक अक्टूबर को एक फेरे के लिए किया जाएगा। यह ट्रेन शनिवार को कोलकाता सुबह 11.25 बजे चलकर रविवार की दोपहर 13.05 बजे बरेली, 14.50 बजे मुरादाबाद, शाम 17.10 बजे लक्सर और 18.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

कोलकाता से हरिद्वार के बीच हर शनिवार को संचालित होगी ट्रेन
वापसी में हरिद्वार से कोलकाता 82316 सुविधा स्पेशल दो अक्टूबर की रात 20.30 बजे हरिद्वार से चलकर 21.40 बजे लक्सर, रात 00.02 बजे मुरादाबाद, 01.45 बजे बरेली से रवाना होगी। कोलकाता से हरिद्वार के बीच 03169 पूजा स्पेशल का संचालन हर शनिवार 8 अक्टूबर से 12 नवंबर तक 6 फेरों के लिए किया जाएगा। ट्रेन कोलकाता से सुबह 11.25 बजे रवाना होकर अलगे दिन दोपहर 13.05 बजे बरेली, 14.50 बजे मुरादाबाद, शाम 17.10 बजे लक्सर और 18.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी में हरिद्वार से कोलकाता 03170 पूजा स्पेशल रविवार रात को 20.30 बजे हरिद्वार से चलकर 21.40 बजे लक्सर, देर रात 00.02 बजे मुरादाबाद, 01.45 बजे बरेली से रवाना होगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: अब घर बैठे डाक विभाग उपलब्ध कराएगा सबरीमाला का प्रसाद, जानें कैसे करें ऑर्डर