बरेली: फिट रहने को साइकिलिंग की शुरू और हो गए हिट, अब दूसरे भी कर रहे फॉलो, देखें Video

हरदीप सिंह ‘टोनी’ बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल का दंश हम सबने झेला है और अब भी इसका डर और दुष्प्रभाव बना हुआ है। लोग अब पहले से ज्यादा स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति अवेयर हो रहे हैं और दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं। ऐसी ही प्रेरणा का स्रोत बने हैं बरेली जनपद …

हरदीप सिंह ‘टोनी’
बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल का दंश हम सबने झेला है और अब भी इसका डर और दुष्प्रभाव बना हुआ है। लोग अब पहले से ज्यादा स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति अवेयर हो रहे हैं और दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं। ऐसी ही प्रेरणा का स्रोत बने हैं बरेली जनपद में तैनात इनकम टैक्स ऑफिसर रविन्द्र सिंह। रविन्द्र सिंह से प्रेरणा लेकर उनके दफ्तर के सहयोगी और अन्य लोग भी अब बेहतर सेहत और प्रकृति को संरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं।

52 वर्ष के रविन्द्र सिंह साइकिल चलाकर खुद को फिट रखते हैं दिनभर में करीब 25-30 किमी. की यात्रा वह साइकिल से ही करते हैं। इतना ही नहीं, वह कई बार दफ्तर भी साइकिल से ही आए। रविन्द्र बताते हैं कि पहले वह खुद को सेहतमंद रखने के लिए बैडमिंटन खेला करते थे, लेकिन इसमें खर्च काफी आ जाता था। इसके बाद उन्होंने साइकिल चलाने की ठानी। वह एक साइकिलिंग ग्रुप भी जुड़े। रविन्द्र का इस उम्र में सेहतमंद होने का जज्बा देखकर उनके दफ्तर और अन्य लोगों ने भी साइकिल खरीदी और अब सभी लंबी लंबी दूरियां का सफर साइकिल से ही तय करते हैं।

रविन्द्र ने बीते करीब 6 महीने से साइकिल चलाना शुरू किया है वो कहते हैं जब वह बैडमिंटन खेलते थे तभी उनके पैर में चोट आ गयी और डॉक्टर्स ने उन्हें खेलने से मना कर दिया उसके बाद जब ठीक हुए तो उन्होंने साइकिल चलाना शुरू किया। साइकिल चलाने के स्टेटस वह व्हाट्स एप और सोशल मीडिया में पोस्ट करने लगे, जिसके बाद उनके पोस्ट देखकर और लोगों को प्रेरणा मिली और कारवां बढ़ता चला गया।

रविन्द्र बताते हैं कि साइकिल चलाकर उन्होंने बरेली के लगभग आधे से ज्यादा स्थानों का भ्रमण किया है जहां वहां आजतक नहीं गए थे। वह सावन माह में जल चढ़ाने भी करीब 180 किमी. साइकिल से ही गए। उन्होंने अपने अनुभव को अद्भुत बताया। उन्होंने कहा कि जब से वे साइकिल चला रहे हैं तब से वो अपने आप को फिट महसूस करने लगे हैं। रविन्द्र ने बताया कि अब उनका लक्ष्य करीब 200 किमी. साइकिल चलाने का है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड कायम करेगा।

देखिए वीडियो 

ये भी पढ़ें: बरेली: श्राद्ध में भी श्मशानों में मोक्षयात्रा की राह ताक रहीं पोटलियों में रखी अस्थियां, देखें Video

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर