रायबरेली: चाकू की नोंक पर खींचा अश्लील फोटो, वायरल करके बर्बाद कर दी युवती की जिंदगी

रायबरेली। मुंबई में रह रही ऊंचाहार की एक युवती के साथ यहीं के एक युवक ने मनमानी की सारी हदें पार कर दी है। जिससे युवती का वैवाहिक जीवन तबाह हो गया है। चाकू की नोंक पर पहले युवती का फोटो खींचा फिर उसे फेसबुक पर वायरल कर दिया है।युवक से परेशान युवती ने कोतवाली …

रायबरेली। मुंबई में रह रही ऊंचाहार की एक युवती के साथ यहीं के एक युवक ने मनमानी की सारी हदें पार कर दी है। जिससे युवती का वैवाहिक जीवन तबाह हो गया है। चाकू की नोंक पर पहले युवती का फोटो खींचा फिर उसे फेसबुक पर वायरल कर दिया है।युवक से परेशान युवती ने कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है।

गदागंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता युवती का कहना है कि वह अपने पति और दो बच्चों के साथ मुंबई में रहती थी। जहां पड़ोस में ही ऊंचाहार के गांव लोधौरा मजरे शहजादपुर निवासी एक युवक रहता था। युवक ने एक दिन उसके घर में घुसकर चाकू की नोंक पर उसका अश्लील फोटो खींच लिया। उसके बाद वह युवती को संबंध बनाने के लिए विवश करने लगा।

युवती उससे परेशान होकर अपने गांव चली आई तो युवक ने उसकी फोटो फेसबुक पर वायरल कर दिया। जिसके बाद युवती को उसके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया, और उससे संबंध तोड़ लिए। युवती इस समय ऊंचाहार के एक गांव में अपनी बहन के यहां रह रही है।

युवती का आरोप है कि युवक संबंध बनाने के लिए उस पर दबाव डाल रहा है। युवक ने युवती के चेहरे पर एसिड डालने की धमकी दी है। परेशानहाल युवती ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है और रक्षा की गुहार लगाई है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें-बरेली: फेसबुक फ्रेंड ने महिला का खींचा अश्लील फोटो, अब कर रहा ब्लैकमेल

ताजा समाचार

Kanpur: ऑल इंडिया कौमी मुशावरत के प्रमुख बोले- ईदगाह वाली सड़क हमारी, वहां नमाज पढ़ने दो
नाथ कॉरिडोर परियोजना: बरेली के पांच मंदिरों के लिए 15 करोड़ से ज्यादा स्वीकृत, जल्द शुरू होगा निर्माण
बहराइच: वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर मुस्लिमों ने पढ़ी अलविदा की नमाज
IPL 2025 : हार्दिक पांड्या की वापसी से मुंबई को मिलेगी मजबूती, मोहम्मद सिराज की लय गुजरात के लिए चिंता का सबब 
Bareilly: शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से किया था दुष्कर्म, दोषी को मिली 10 साल की कैद
सीएम रेखा गुप्ता ने झुग्गी बस्तियों की बदहाली, स्वास्थ्य सेवाओं और परिवहन व्यवस्था पर कैग की रिपोर्ट को लेकर किया AAP पर हमला