मुरादाबाद : शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई जुमे की नमाज, मुल्क की तरक्की के लिए मांगी दुआ...पुलिस-प्रशासन रहा अलर्ट

मुरादाबाद। मुकद्दस रमजान के आखिरी जुमा यानी अलविदा जुमा की नमाज पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न हुई। इस दौरान तपती धूप के बीच मुसलमानों ने मुल्क और कौम की तरक्की को दुआ की।
शुक्रवार सुबह से ही महानगर की जामा मस्जिद में जुमा अलविदा की नमाज के लिए रोजोदारों का आना शुरू हो गया था। जैसे-जैसे दोपहर होती गई वैसे-वैसे मस्जिद में नामजियों की भीड़ बढ़ती गई। जामा मस्जिद में जगह न होने के बाद नमाजियों ने जामा मस्जिद पार्क में सफे बिछाई। दोपहर 1:00 नायाब शाह इमाम मुफ्ती सैयद फहद अली ने कुतबा पढ़ा। इसके बाद उन्होंने जुम्मा अलविदा की नमाज पढ़ाई।
जामा मस्जिद पार्क के बाहर मौजूद एसपी सिटी, एडीएम सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट।
इस दौरान एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, एटीएम सिटी ज्योति सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट पुलिस फोर्स के साथ व्यवस्था को देखते रहे। इस दौरान जिला अधिकारी अनुज कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल भी जामा मस्जिद पर पहुंचे। जुमा अलविदा की नमाज संपन्न होने के बाद मुफ्ती सैयद फहद अली ने दुआ कराई।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने सरकारी कार्यालयों को किया सील, दबाए बैठे हैं करोड़ों रुपये