Operation Langda: पुलिस एनकाउंटर में दो लुटेरे गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली : लूटे गए गहने और हथियार बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Hardoi Police Operation Langda : जिले की संडीला और बेनीगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने दो लुटेरों को घेर लिया। जिसके बाद लुटेरे पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर एक लुटेरे के पैर में गोली मार उसे घायल कर और उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लुटेरों के पास से लूटी गई ज्वैलरी, अवैध हथियार और एक कार बरामद की है।

 एसपी नीरज कुमार जादौन के मुताबिक, गुरूवार सुबह बदमाश संडीला थानाक्षेत्र की रहने वाली संपत्ति देवी के घर में लूट के इरादे से घुसे थे। बदमाशों की आहत पाते ही संपत्तिदेवी और उनकी बेटी वंदना शोर मचाने लगी। इस दौरान बदमाश मां-बेटी से मारपीट कर घर से पुस्तैनी गहने लूटकर भाग निकले। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल मां-बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने संपत्ति देवी को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। इसके बाद आलाधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना कर कुछ साक्ष्य एकत्र किए थे। एसपी ने बताया कि बदमाशों की तलाश में संडीला-बेनीगंज पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। दोनों ही टीमों संडीला-बेनीगंज मार्ग पर बरुआ मोड़ के पास चेंकिंग कर रही थी।

लुटेरा गिरफ्तार

तभी एक वैगनआर में सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन कार चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। इस दौरान पुलिस ने वैगनआर का पीछा किया तब कार अनियंत्रित होकर कार खाई में जा गिरी। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से सीतापुर निवासी मो. वकील अहमद घायल हो गया। जबकि, उसका साथी पिंकू को दौड़ाकर पकड़ा गया। एसपी नीरज कुमार ने बताया कि अपराधी पिंकू के खिलाफ हत्या, लूट और एससी-एसटी एक्ट अपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, वकील आर्म्स एक्ट के मामले जेल जा चुका है।

खाई में गिरी कार (1)

लूट की वारदात को चोरी बताया

 बता दें कि लूट की वारदात के बाद संडीला सीओ ने इस प्रकरण को चोरी की घटना बताते हुए आधिकारिक बयान जारी किया था। कहा कि चोरी के करने इरादे से घर में घुसे चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि, पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्त में आए बदमाशों को लेकर पुलिस ने लूट की घटना को बताते हुए प्रेसनोट जारी किया है।

यह भी पढ़ें:- मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा- लोकतंत्र के तीनों स्तंभ साथ काम करते हैं तो सुशासन स्थापित करने में मदद मिलती है

संबंधित समाचार