Kanpur: जेड स्क्वायर मॉल की सीवर लाइन सील: बकाया न जमा करने पर जलकल ने की कार्रवाई
On

कानपुर, अमृत विचार। बड़ा चौराहा स्थित जेड स्क्वायर मॉल पर जलकल विभाग का पुराना 16 करोड़ और वर्तमान का 3.42 करोड़ रुपया बकाया है। कई बार नोटिस देने के बावजूद जब जेड स्क्वायर मॉल ने बिल का भुगतान नहीं जमा किया तो शुक्रवार जलकल विभाग की टीम ने जेड स्क्वायर मॉल का सीवर कनेक्शन काट दिया। कनेक्शन कटने के दो घंटे बाद जेड स्क्वायर मॉल की ओर से 30 लाख रुपये जमा किए गए तो कनेक्शन जोड़ा गया। जलकल महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी के मुताबिक 30 लाख रुपये का भुगतान कर जेड स्क्वायर मॉल के अधिकारियों ने एक सप्ताह में पूरा भुगतान करने को कहा है, इसलिए कनेक्शन जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें- Kanpur: दमकल जवानों ने फायर फाइटिंग दिखाया जौहर, युवा आईपीएस ने घुड़सवारी में मनवाया लोहा, तालियों से गूंजा मैदान