Auraiya: 25-25 हजार के दो इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार, दिलीप हत्याकांड में चल रहे थे फरार, आरोपियों के पैर में लगी गोली

Auraiya: 25-25 हजार के दो इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार, दिलीप हत्याकांड में चल रहे थे फरार, आरोपियों के पैर में लगी गोली

औरैया, अमृत विचार। सहार थाना क्षेत्र के शहबाजपुर बंबा के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने दिलीप हत्याकांड में फरार चल रहे 25-25 हजार रुपये के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने भागने के चक्कर में पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की। बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की गोली आरोपियों के पैर में लगी। घायल अवस्था में सहार सीएचसी भर्ती कराया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें सौ शैया अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। 

मैनपुरी के भोगांव थाना के नगला दीपा निवासी हाइड्रा चालक दिलीप कुमार की 19 मार्च को धारदार हथियार से प्रहार कर व गोली मारकर घायल कर दिया गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान दिलीप की मौत हो गई थी। पुलिस विवेचना के दौरान हत्या के पीछे उसकी पत्नी प्रगति का हाथ निकला था। उसने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर शूटरों को सुपारी दी थी। 

पुलिस ने मृतक की पत्नी प्रगति और उसके प्रेमी अनुराग व शूटर रामजी नागर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि शुक्रवार की भोर सहार थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा व स्वाट टीम प्रभारी राजीव कुमार चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिये, जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे। भागने के प्रयास में आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर कई राउंड फायरिंग की। जबाव में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें गोली आरोपियों के पैर में लगी। 

एसपी ने बताया कि जब आरोपियों की पहचान की गई तो वह दिलीप हत्याकांड में शामिल दुर्लभ उर्फ पिन्टू यादव पुत्र अशोक यादव निवासी चमरौआ व शिवम पुत्र छोटेलाल निवासी चमरौआ निकले। पकड़े गये आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ घायल को प्राथमिक उपचार के लिए रवाना किया गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: दमकल जवानों ने फायर फाइटिंग दिखाया जौहर, युवा आईपीएस ने घुड़सवारी में मनवाया लोहा, तालियों से गूंजा मैदान

 

ताजा समाचार

Kanpur: भाजपा नेता आनंद शुक्ला कांग्रेस में शामिल, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष बोले- कई पार्टियों के नेता संपर्क में हैं
IPL 2025 : MI के पूर्व मुख्य कोच बाउचर बोले- फिर लय में आ रहे हैं रोहित शर्मा और जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे 
बरेली में फर्जी फर्मों का भंडाफोड़, कागजों में किया करोड़ों का कारोबार
नकदी के संकट से जूझ रही पीआईए, बेचने के लिए पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने शुरू किए पुन: प्रयास 
RGIPT: कॉलेज की 6वीं मंजिल से गिरकर छात्र की मौत
Kanpur: दिग्गज कनपुरिया कांग्रेसी पहुंचे दिल्ली, शह और मात का खेल जारी, एक-दूसरे की कमियां हाईकमान तक पहुंचाने की कोशिशें