Budaun: बरेली के एएमए को मिला चार्ज, लटका ठेकेदारों का भुगतान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार : जिला पंचायत में आठ माह बाद बरेली के कार्याधिकारी को यहां का अतिरिक्त चार्ज दे दिया गया। अपर मुख्य अधिकारी मासूम रजा अपने मूल पद मुख्य अभियंता पर लौट गए हैं। इस उठा पटक के बीच जिला पंचायत के ठेकेदारों का भुगतान फिर लटक गया है।

जिला पंचायत में पिछले साल अगस्त माह में मुख्य अभियंता मासूम रजा को शासन स्तर से अपर मुख्य अधिकारी का चार्ज दिया गया था। तभी से मासूम रजा जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी की कुर्सी संभाल रहे थे। उन्होंने मिनी महाकुंभ मेला ककोड़ा सम्पन्न कराया। किसी तरह का विवाद नही हुआ। ठेकेदारों ने भुगतान की मांग को लेकर जिला पंचायत परिसर में चार दिन तक धरना प्रदर्शन किया। जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करा दिया। ठेकेदारों के भुगतान की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई।

 सात मार्च को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक हुई। इसके बाद से कयास लगने शुरू हो गए थे कि अपर मुख्य अधिकारी को हटाया जा सकता है। अब यहां पर बरेली जिला पंचायत के कार्याधिकारी दिनेश प्रताप सिंह को यहां का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। 25 मार्च को दिनेश प्रताप सिंह ने जिला पंचायत कार्यालय पहुंच कर अपर मुख्य अधिकारी के पद पर कार्यभार संभाल लिया है।

दिनेश प्रताप सिंह अब बरेली के साथ ही बदायूं जिला पंचायत का कार्यभार भी देखेंगे जबकि आठ माह बाद मासूम रजा अपने मूल पद मुख्य अभियंता की कुर्सी पर फिर पहुंच गए हैं। गुरुवार को मासूम रजा ने बताया कि शासन को जो भी आदेश होगा वह माना जाएगा। अब यहां शासन स्तर से अपर मुख्य अधिकारी भेजे गए हैं तो वह अपने मूल पद पर काम करेंगे।

यह भी पढ़ें- बदायूं: व्यापारियों की मौत पर बिसौली में बाजार रहा बंद, शोकाकुल परिजनों से मिले जनप्रतिनिधि

संबंधित समाचार