Kanpur: ऑल इंडिया कौमी मुशावरत के प्रमुख बोले- ईदगाह वाली सड़क हमारी, वहां नमाज पढ़ने दो

कानपुर, अमृत विचार। ईद की नमाज सिर्फ ईदगाह में ही अदा की जा सकती है, ऐसे में सरकार से गुजारिश है कि ईद की नमाज के लिए ईदगाह वाली सड़क एक घंटे के लिए बंद कर दें ताकि वहां नमाज पढ़ी जा सके। ये जो ईदगाह वाली सड़क निकली है, ये सड़क हम ईदगाह वालों ने ही दी है। ये सड़क हमारी जमीन पर बनी है। इसलिए ईदगाह वाली सड़क पर हमको नमाज अदा करने दी जाये। दादामियां दरगाह परिसर में ये अटपटी मांग ऑल इंडिया कौमी मुशावरत के प्रमुख सैय्यद अबुल बरकात नजमी और इनाम उर रहमान नशतर ने पत्रकार वार्ता में की।
उन्होंने कहा कि ईद की नमाज ईदगाह के अलावा कहीं नहीं हो सकती है। मस्जिदों में ईद की नमाज वही पढ़ सकता है जिसके हाथ पैर सही नहीं हों, जो चल नहीं पाता हो या फिर कोई मुसाफिर हो। उन्होंने कहा कि ईदगाह वाली सड़क पर नमाज एक बार में आधे घंटे में ही खत्म हो जाएगी। शासन-प्रशासन का झंझट भी कम होगा। इसलिए वहां सड़क पर नमाज पढ़ने की इजाजत दी जाए। उन्होंने कहा कि ये कानून सिर्फ मुसलमानों पर ही क्यों लागू है। ये सभी पर लागू करो। उन्होंने कहा कि शहरकाजी अधिकारियों की मीटिंग में जाते हैं और अधिकारियों की हां में हां मिलाकर वापस आ जाते हैं। उनको वहां अपनी बात रखना चाहिए जो शहरकाजी नहीं कर रहे हैं।
अलविदा की नमाज काली पट्टी बांधकर की
लोगों ने वक्फ संशोधन बिल के विरोध में अलविदा की नमाज काली पट्टी बांधकर की। बता दें, गुरुवार को बोर्ड के प्रवक्ता सैय्यद इलियास कासिम रसूल ने मुसलमानों के नाम काली पट्टी बांधकर नमाज करने का पैगाम जारी किया था।