कासगंज: मौसम परिवर्तन होते ही विदाई ले गए मेहमान परिंदे, स्वदेशी पक्षी ही कर रहे जिले में कलरव

कासगंज: मौसम परिवर्तन होते ही विदाई ले गए मेहमान परिंदे, स्वदेशी पक्षी ही कर रहे जिले में कलरव

कासगंज, अमृत विचार : हिमालय क्षेत्रों से होते हुए आने वाले मेहमान परिंदे इस बार कम ही आए और जो आए वे अब कासगंज को अलविदा कह गए। जैसे-जैसे मौसम में बदलाव आने लगा है और तापमान बढ़ रहा है वैसे-वैसे मेहमान परिंदे अब सर्द क्षेत्रों की ओर रुख कर गए। कई महीनें से यहां कलरव कर रहे पक्षियों की अठखेलियां कम हो गई हैं।

पक्षियों को सर्द मौसम पसंद है। नवबंर में लंबी उड़ान भरकर विदेशों से पहुंचे पक्षियों की अठखेलियां दरियावगंज झील और गंगा-भागीरथी वन में आकर्षण का केंद्र बनी रही, लेकिन धीमे-धीमे अब मौसम बदल रहा है। बारिश के दिन छोड़ सामान्य दिनों की बात करें तो तापमान तेजी के साथ बढ़ रहा है ऐसे में मेहमान पक्षी अब विदाई ले गए हैं।

विदेशों से आए पक्षी परपल, मौरेन, प्रोवाइन, हरनेड सहित तमाम प्रजातियों के पक्षियों ने यहां रोनक बढ़ाई। वन विभाग ने इन पक्षियों के संरक्षण के लिए प्रयास किए। अब यह पक्षी मौसम का आभास कर ठंडे क्षेत्रों की ओर चले गए। कुछ प्रजातिया घर लौट गईं।

यह भी पढ़ें- कासगंज: अस्पतालों में बढ़ रहे सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीज