अयोध्या: एक साल बाद भी नहीं बना अंत्येष्टि स्थल, ग्राम सचिवों को नोटिस जारी

अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र की 2 ग्राम पंचायतों में अंत्योष्टि स्थल बनाए जाने के लिए शासन द्वारा 48.22 लाख रुपए की स्वीकृति किए जाने के बावजूद मिल्कीपुर तहसील के हैरिंग्टनगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत खड़भड़िया व मिल्कीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत अघियारी में अभी तक निर्माण पूरा नहीं कराया गया। निर्माण कार्य पूर्ण होने पर …

अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र की 2 ग्राम पंचायतों में अंत्योष्टि स्थल बनाए जाने के लिए शासन द्वारा 48.22 लाख रुपए की स्वीकृति किए जाने के बावजूद मिल्कीपुर तहसील के हैरिंग्टनगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत खड़भड़िया व मिल्कीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत अघियारी में अभी तक निर्माण पूरा नहीं कराया गया।

निर्माण कार्य पूर्ण होने पर नाराज डीपीआरओ ने ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों से जवाब तलब कर लिया है। एक सप्ताह में उचित जवाब और काम न होने की दशा में इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

डीपीआरओ अयोध्या शीतला प्रसाद सिंह ने मिल्कीपुर विकासखंड के अघियारी ग्राम पंचायत सचिव मिथिलेश कुमारी व हैरिंग्टनगंज विकासखंड के खड़भड़िया ग्राम पंचायत सचिव राकेश कुमार वर्मा को जारी नोटिस में कहा गया है कि इन लोगों ने बार-बार उच्च अधिकारियों के आदेशों और निर्देशों की अवहेलना की है एक सप्ताह में स्पष्टीकरण दें। बीडीओ मनीष कुमार मौर्य ने बताया कि अभी कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुई है नोटिस प्राप्त होते ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ेंबरेली: नोटिस देने पर भी नहीं बना अन्त्येष्टि स्थल, रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी