इटावा में सिपाही ने मंगेतर को उतारा मौत के घाट, जानें वजह

इटावा में सिपाही ने मंगेतर को उतारा मौत के घाट, जानें वजह

अमृत विचार ब्यूरो/ इटावा/लखनऊ। इटावा के सिविल लाइन थानाक्षेत्र अंतर्गत लायन सफारी के पास एक सिपाही ने अपनी मंगेतर की हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने घटना के चंद घंटों में ही आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी अनुसार सशस्त्र सुरक्षा …

अमृत विचार ब्यूरो/ इटावा/लखनऊ। इटावा के सिविल लाइन थानाक्षेत्र अंतर्गत लायन सफारी के पास एक सिपाही ने अपनी मंगेतर की हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने घटना के चंद घंटों में ही आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी अनुसार सशस्त्र सुरक्षा बल में तैनात सिपाही नीलेश जाटव की तैनाती अरुणाचल प्रदेश में है। नीलेश ने मंगेतर अर्चना को लायन सफारी के पास बातचीत के लिए बुलाया था। जहां पर उसने उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजान देने के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गया। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।

एसएसपी जयप्रकाश के निर्देशन में एसपी सिटी कपिल देव सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, सिविल लाइन पुलिस ने घटना के महज चंद घंटों के अंदर ही हत्यारोपी नीलेश जाटव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी नीलेश जाटव ने बताया कि वह किसी और लड़की से शादी करना चाहता था। परिजनों के दबाव में शादी तय की थी। बताया जा रहा है कि नीलेश शादी के लिये अपनी मंगेतर के पिता से साढ़े सात लाख रुपये ले चुका था। मृतका के पिता यूपी पुलिस में बरेली में तैनात हैं।

यह भी पढ़ें:-अमरोहा: मुठभेड़ में 25,000 के इनामी बदमाश के पैर में मारी गोली, सिपाही भी घायल

ताजा समाचार