अयोध्या में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लेकिन बिजली हुई गुल
अयोध्या। कड़ी धूप और उमस के बीच मौसम ने करवट ली। सोमवार दोपहर बाद झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। बारिश के बदले मौसम के मिजाज से लोगों के चेहरे खिल उठे। हालांकि बारिश होते ही बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कई दिनों से बारिश की आस लगाए लोगों के लिए सोमवार को बड़ी …
अयोध्या। कड़ी धूप और उमस के बीच मौसम ने करवट ली। सोमवार दोपहर बाद झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। बारिश के बदले मौसम के मिजाज से लोगों के चेहरे खिल उठे। हालांकि बारिश होते ही बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कई दिनों से बारिश की आस लगाए लोगों के लिए सोमवार को बड़ी राहत मिली।
दोपहर बाद करीब साढ़े पांच बजे अचानक आसमान पर छाए बादलों ने बरसना शुरू कर दिया। लोग भी भीगने से बचने के बजाए सड़कों पर आते-जाते रहे। बारिश होते ही युवा भी बाइक लेकर लुत्फ उठाने के लिए निकल पड़े। घरों में भी उमस और गर्मी से परेशान बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों ने राहत की सांस ली।
हालांकि रविवार को भी दोपहर बाद बारिश हुई थी लेकिन चंद मिनटों की बारिश से उमस काफी बढ़ गई थी। सोमवार सुबह आसमान साफ रहा और धूप निकली रही, बारिश के कोई आसार नहीं थे लेकिन सूर्य देवता के बादलों की ओट में जाने से पहले ही बदरा बरस पड़े। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हवा की गति 3.6 किलोमीटर प्रति घंटा रही। पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटे में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने एवं कहीं-कहीं हल्की बर्षा होने की संभावना है। हवा पूर्वी ही चलने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: न्यूजीलैंड में पायलट की ट्रेनिंग लेगा अकरम खान