रन फॉर हैल्थ: मरीज को बचाने डॉक्टर ने लगाई दौड़, 3 किमी दौड़कर हॉस्पिटल पहुंचे, देखिए Video

रन फॉर हैल्थ: मरीज को बचाने डॉक्टर ने लगाई दौड़, 3 किमी दौड़कर हॉस्पिटल पहुंचे, देखिए Video

बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम में अपनी कार के फंसने के बाद मणिपाल हॉस्पिटल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जन डॉक्टर गोविंद नंदकुमार द्वारा दौड़ते हुए इमरजेंसी सर्जरी के लिए अस्पताल पहुंचने का वीडियो सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर नंदकुमार 3-किलोमीटर तक दौड़कर अस्पताल पहुंचे थे जहां उन्होंने एक महिला मरीज की सफल सर्जरी …

बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम में अपनी कार के फंसने के बाद मणिपाल हॉस्पिटल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जन डॉक्टर गोविंद नंदकुमार द्वारा दौड़ते हुए इमरजेंसी सर्जरी के लिए अस्पताल पहुंचने का वीडियो सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर नंदकुमार 3-किलोमीटर तक दौड़कर अस्पताल पहुंचे थे जहां उन्होंने एक महिला मरीज की सफल सर्जरी की। डॉक्टर गोविंद नंदकुमार 30 अगस्त को एक अर्जेंट लेप्रोस्कोपिक गॉलब्लैडर की सर्जरी करने जा रहे थे, लेकिन वे सरजापुर-मराठल्ली पर जाम में फंस गए।

डॉ. नंदकुमार ने ट्रैफिक देखकर सोचा कि देर होने से महिला की जान को खतरा हो सकता है इसलिए उन्होंने कार वहीं छोड़ दी और सर्जरी करने के लिए तीन किलोमीटर तक दौड़ लगाकर हॉस्पिटल पहुंचे। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

डॉ. नंद कुमार ने बताया कि वे सेंट्रल बेंगलुरु से मणिपाल अस्पताल, सरजापुर के लिए डेली ट्रैवल करते हैं। उस दिन भी वे टाइम से पहले घर से निकले। उनकी टीम सर्जरी के लिए पूरी तरह से तैयार थी। हैवी ट्रैफिक को देखते हुए उन्होंने कार को ड्राइवर के साथ छोड़ने का फैसला किया और बिना सोचे-समझे अस्पताल की ओर दौड़ लगा दी। डॉक्टर नंदकुमार की टीम जो मरीज को एनेस्थीसिया देने के लिए तैयार थी, उनके ऑपरेशन थिएटर में पहुंचते ही हरकत में आ गई। बिना किसी देरी के डॉक्टर ने सर्जिकल ड्रेस पहना और ऑपरेशन किया। जो सफल रहा और महिला मरीज को समय पर छुट्टी दे दी गई। डॉक्टर नंद कुमार ने दौड़ने का एक शॉर्ट वीडियो भी बनाया था, जिसे उन्होंने सोमवार को शेयर किया है।

 

ये भी पढ़ें : जब एक शेरनी के आगे 3-3 मुस्टंडों ने टेके घुटने, Video देख रह जाएंगे दंग