बरेली: दरोगा ने आरोपी को 20 हजार रुपये में छोड़ा!, तमंचे के साथ हुआ था युवक का फोटो वायरल, ऑडियो भी मिला

बरेली, अमृत विचार। थाना सुभाषनगर की रामगंगा चौकी के दरोगा पर रुपए लेकर तमंचे के साथ फोटो वायरल करने वाले युवक पर छोड़ने का आरोप लगा है। वहीं अब इसका अब आरोपी युवक का ऑडियो भी वायरल हुआ है। इस ऑडियों में एक युवक आरोपी युवक से बात कर रहा है कि सुभाषनगर पुलिस ने …

बरेली, अमृत विचार। थाना सुभाषनगर की रामगंगा चौकी के दरोगा पर रुपए लेकर तमंचे के साथ फोटो वायरल करने वाले युवक पर छोड़ने का आरोप लगा है। वहीं अब इसका अब आरोपी युवक का ऑडियो भी वायरल हुआ है।

इस ऑडियों में एक युवक आरोपी युवक से बात कर रहा है कि सुभाषनगर पुलिस ने तुम्हारा तमंचे के साथ फोटो वायरल होने पर तुम्हें कब पकड़ा था। युवक ऑडियो में बता रहा है कि किसी ने उसके घर का पता बताया था।उसको दो सिपाही घर से उठा कर ले गए। 1 जुलाई को शाम को उसे पकड़ लिया गया। उसके बाद उससे 50 हजार रुपए की डिमांड की गई। उसके परिवार ने दरोगा को 20 हजार रुपए दिए तब जाकर उसको छोड़ दिया गया।

प्रधान भी फंस रहा है ऑडियो में
युवक का जिस तमंचे के साथ ऑडियो वायरल हो रहा है। उसने पुलिस पूछताछ में उसे प्रधान का तमंचा बताया है।साथ ही वह यह भी कह रहा है कि प्रधान के पास दरोगा का फोन आया था कि लड़के से कहना 15-20 दिन हट-बच कर रहे। इस समय आरोपी युवक रुद्रपुर में काम कर रहा है।

इससे पहले गिरी थी दरोगा पर खनन कराने को लेकर गाज
जिस दरोगा पर 20 हजार रुपए लेकर छोड़ने का आरोप लग रहा है वह रामगंगा चौकी में तैनात है। इनसे पहले तैनात दरोगा को खनन माफियाओं की मदद करने पर लाइन हाजिर किया गया था। अब फिर रामगंगा चौकी के ये दूसरे दरोगा विवाद से घिर गए।

ऑडियो में साफ नहीं हो रहा अगर इसका वीडियो होता तो साफ हो जाता। फिलहाल जांच की जाएगी—राहुल भाटी, एसपी सिटी

यह भी पढ़ें- बरेली: लेवाना अग्निकांड के बाद खुली प्रशासन की नींद, होटल के बेसमेंट में चलता मिला क्लिनिक, नहीं मिले आग से निपटने के इंतजाम