राजीव गांधी हत्याकांड पर आधारित वेब सीरीज बनाएंगे नागेश कुकुनूर
मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक नागेश कुकुनूर , राजीव गांधी हत्याकांड पर आधारित वेबसीरीज बनाने जा रहे हैं। अप्लॉज एंटरटेनमेंट ,राजीव गांधी हत्याकांड पर आधारित एक वेब सीरीज का निर्माण करने जा रहा है। नागेश कुकुनूर के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज अनिरुध्य मित्र की बुक ‘नाइनटी डेज़: द ट्रू स्टोरी ऑफ़ द हंट फ़ॉर राजीव …
मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक नागेश कुकुनूर , राजीव गांधी हत्याकांड पर आधारित वेबसीरीज बनाने जा रहे हैं। अप्लॉज एंटरटेनमेंट ,राजीव गांधी हत्याकांड पर आधारित एक वेब सीरीज का निर्माण करने जा रहा है।
नागेश कुकुनूर के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज अनिरुध्य मित्र की बुक ‘नाइनटी डेज़: द ट्रू स्टोरी ऑफ़ द हंट फ़ॉर राजीव गांधीज़ असैसिन’ पर आधारित है। निर्देशक नागेश कुकुनूर ने बताया कि मैं राजीव गांधी के असैसिन नाईंटी डेज़: द ट्रू स्टोरी ऑफ द हंट से एडैप्टेड एक थ्रिलिंग और दिल्चप्स कहानी बनाने के लिए काफी उत्सुक हुं।
अप्लॉज एंटरटेनमेंट के साथ सहयोग करना हमेशा एक समृद्ध और रचनात्मक रूप से संतोषजनक अनुभव रहा है। अनिरुद्धय मित्रा ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नागेश कुकुनूर जैसे मंझे हुए निर्देशक में बन रही यह सीरिज बहुत ही रोमांचक होगी।
ये भी पढ़ें:-ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ लगी डीपी हटाई, क्या दोनों के बीच हो गई लड़ाई ?