ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ लगी डीपी हटाई, क्या दोनों के बीच हो गई लड़ाई ?
मुंबई। अभी कुछ दिन पहले आईपीएल फाउंडर ललित मोदी और सुष्मिता सेन की अफेयर के चर्चे हर जुबान पर थे। लेकिन, अब ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच अनबन चल रहा है। दरअसल ललित मोदी ने सुस के साथ की पिक्चर की डीपी हटा दी है। अब कयास ये लगाया जा रहा है …
मुंबई। अभी कुछ दिन पहले आईपीएल फाउंडर ललित मोदी और सुष्मिता सेन की अफेयर के चर्चे हर जुबान पर थे। लेकिन, अब ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच अनबन चल रहा है। दरअसल ललित मोदी ने सुस के साथ की पिक्चर की डीपी हटा दी है। अब कयास ये लगाया जा रहा है कि क्या दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
दरअसल ललित मोदी, सुष्मिता सेन के साथ अपने रिलेशनशिप को सोशल एकाउंट्स पर जगजाहिर किया था। ललित मोदी ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट और इंस्टाग्राम पर पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ डापी लगाकर सबको चौंका दिया था। फैंस ने सुस को काफी ट्रोल किया था। वहीं ललित मोदी का भी कम मजाक नहीं बना था। धीरे- धीरे प्रेम के चर्चे ठंढा पड़ गया था ।
इस बीच एक बार फिर से दोनों चर्चा में आ गए। दरअसल बात ये है कि आईपीएल फाउंडर ने अपनी और सुष्मिता की डीपी अपने सोशल एकाउंट्स हटा दी है। हालांकि सोशल मीडिया पर साथ में पिक्चर्स को पोस्ट से नहीं हटाया है। दूसरी तरफ ललित ने अपने बायो से भी सुस का नाम हटा दिया है। जिसके बाद दोनों के बीच ब्रेकअप होने की चर्चा तेज है। दोनों के रिलेशनशिप के अभी ठीक से दो महीने भी हुए थे कि अपनी और सुष्मिता की डीपी हटाकर अपनी अकेले की फोटो लगा ली है।
ये भी पढ़ें:-Video : ‘बबली बाउंसर’ बनी तमन्ना भाटिया, ट्रेलर रिलीज