पीलीभीत: जंगल से बाहर मौज कर रहे वनराज, हो जाएं खबरदार
पीलीभीत, अमृत विचार। यदि आप गजरौला से बरखेड़ा मार्ग पर जा रहे हैं तो सावधानी जरूरी है। यहां पर वनराज जंगल से बाहर आकर सड़क पर मौज कर रहे हैं। बीते कई दिनों से इस मार्ग पर बाघ की चहल कदमी देखी जा रही है। इससे सूर्य अस्त के बाद दोपहिया वाहनों का आवागमन बंद …
पीलीभीत, अमृत विचार। यदि आप गजरौला से बरखेड़ा मार्ग पर जा रहे हैं तो सावधानी जरूरी है। यहां पर वनराज जंगल से बाहर आकर सड़क पर मौज कर रहे हैं। बीते कई दिनों से इस मार्ग पर बाघ की चहल कदमी देखी जा रही है। इससे सूर्य अस्त के बाद दोपहिया वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। बाघ की चहल कदमी का सोशल मीडिया पर फोटो भी वायरल हो रहा है।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की बराही और महोफ रेंज के अलावा माला रेंज से बाहर सड़कों पर बाघों की चहल कदमी तो देखी जा रही है। यहां खटीमा रोड पर बाघ के घूमने का वीडियो भी वायरल होता रहता है।
अब दियूरिया रेंज में भी बाघ की जंगल के बाहर मौज मस्ती होने लगी है। बीते कई दिनों से एक बाघ गजरौला बरखेड़ा रोड पर गांव दौलतपुर पट्टी के पास बाघ सड़क पर देखा जा रहा है। इससे दोपहिया वाहन चालकों में खौफ बना हुआ है। यही नहीं गांव के लोगों में भी दहशत देखी जा रही है। सुबह के समय सड़क पर पुल के पास बाघ की चहल कदमी का सोशल मीडिया पर फोटो भी वायरल हो रहा है।
बाघ की चहल कदमी की जानकारी मिली है। टीम को लगाया गया है। ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। शाम के समय घर से बाहर न निकलने की भी हिदायत दी है।- पीके गुप्ता, दियूरिया रेंजर।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: कचहरी भी नहीं रखा पाई पुलिस, सात चैंबरों के ताले चटकाए