रामनगर: महिला जिप्सी चालकों ने कार्बेट पार्क में किया योद्धा कार का ट्रायल

रामनगर, अमृत विचार। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर में लंबे समय से जिप्सियों का इंतजार कर रही 24 महिला जिप्सी चालकों को योद्धा कार का ट्रायल दिया गया। महिला ड्राइवरों ने ट्रायल लेने के बाद कार से असंतुष्ट होने की बात कही है। बता दें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की घोषणा के …

रामनगर, अमृत विचार। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर में लंबे समय से जिप्सियों का इंतजार कर रही 24 महिला जिप्सी चालकों को योद्धा कार का ट्रायल दिया गया। महिला ड्राइवरों ने ट्रायल लेने के बाद कार से असंतुष्ट होने की बात कही है।

बता दें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की घोषणा के बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पहली बार 50 जिप्सी चालकों की भर्ती को लेकर चयन प्रक्रिया चलाई गई थी। कार्बेट के डायरेक्टर धीरज पांडेय ने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री की घोषणा पर 24 महिला जिप्सी चालकों की नियुक्ति कराई जानी है। महिलाओं के लिए जिप्सी के तौर पर टाटा कंपनी की योद्धा कार को ट्रायल के लिए लाया गया है। ट्रायल में पास होने के बाद ही वाहन को महिला जिप्सी चालकों को मुहैया कराने को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जंगलों के संकरे रास्तों व अन्य मानकों पर खरा उतरने पर ही इन वाहनों को लिया जाएगा।