बाघ ने महिला को मौत के घाट उतारा, गुस्साए लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया जाम
रामनगर, अमृत विचार। कार्बेट से सटे रामनगर वन प्रभाग क्षेत्र के अंतर्गत रिगोडा में बाघ ने एक साथ वर्षीय महिला को मार डाला। महिला की मौत के बाद लोगो का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटो जाम लगा दिया। बताया जाता है कि वन प्रभाग की कोसी रेंज के रिंगोड़ा गांव की बुजुर्ग महिला 65 साल की तुलसी देवी तीन महिला साथियों के साथ जंगल में घास लेने गई थी। इसी दौरान अचानक बाघ ने तुलसी देवी पर हमला कर दिया। बाघ महिला को अपने साथ घसीटते हुए कोसी नदी की ओर लेकर गया। तुलसी पर हमला होते ही उसकी साथी महिलाएं चीख पुकार मचाते हुए गाँव पहुची। महिलाओं ने गांव जाकर ग्रामीणों और वन विभाग को दी। जिसके बाद ग्रामीणों और वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। काफी ढूंढने के बाद महिला का शव मजार नाले की ओर 500 मीटर की दूरी पर पड़ा हुआ मिला। वही इस घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश पैदा हो गया।
गुस्साए ग्रामीणों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर घंटो जाम लगा दिया। ग्रामीण बाघ को गोली मारने के साथ ही मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे। बाद में डीएफओ दिगन्त नायक, विधायक दीवान सिंह, बिष्ट, तहसीलदार कुलदीप पांडे, कोतवाल अरुण कुमार सैनी के द्वारा ग्रामीणों के काफी समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। बताया जाता है कि मृतका के एक पुत्र, एक नाती व तीन नातिन है। फिलहाल ग्रामीणों को वन विभाग ने रात्रि के समय अकेले न निकलने की अपील की है। साथ ही डीएफओ ने वन कर्मियों की गश्त लगाने के निर्देश जारी किए गए है।