अयोध्या: उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती बनी मुसीबत, ओवरब्रिज निर्माण के चलते कई बार होता है ब्रेकडाउन

अयोध्या: उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती बनी मुसीबत, ओवरब्रिज निर्माण के चलते कई बार होता है ब्रेकडाउन

अयोध्या। उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को बिजली भी झटका दे रही है। चौक और नियावां बिजली घरों से जुड़े हुए क्षेत्रों में बिजली कटौती ने सुख चैन छीन लिया है। इन क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से दिन और रात में कई बार बिजली गुल होती है। बिजली कटौती से आम जनजीवन प्रभावित …

अयोध्या। उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को बिजली भी झटका दे रही है। चौक और नियावां बिजली घरों से जुड़े हुए क्षेत्रों में बिजली कटौती ने सुख चैन छीन लिया है। इन क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से दिन और रात में कई बार बिजली गुल होती है।

बिजली कटौती से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। चौक विद्युत उप केन्द्र से जुड़े दर्जनों मोहल्लों में 24 घंटे में आधा दर्जन से अधिक बार बिजली आती जाती है। चौक क्षेत्र से लगभग नौ हजार विद्युत उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। पिछले तीन दिन से चौक क्षेत्र में दिन और रात में कई कई बार बिजली कटौती हो रही। शुक्रवार को भी सुबह और दोपहर में दो तीन बार करीब एक घंटे कटौती रही। अवर अभियंता विद्युत उप केन्द्र चौक नरेश का कहना है कि कल चौक बिजली घर पर लगा एक फीडर खराब हो गया था जिससे सप्लाई बाधित रही।

उपरगामी पुल निर्माण के चलते बिजली की सप्लाई को अमानीगंज जलकल फीडर से चलाया जा रहा है। इसके अलावा अन्य छिटपुट समस्याएं पैदा हो जाती है जिससे सप्लाई बंद करके काम कराना पड़ता है। इसके अलावा मोहबरा-उदया मार्ग पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य के कारण कई बार 132 लाइन को बंद कराना पड़ता है।

अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया की ओवरब्रिज बनने से बिजली कटौती की समस्या आ रही है और जब पुल निर्माण कार्य मुकम्मल नहीं हो जाता तब तक 132 केवी लाइन पर गतिरोध रहेगा। उन्होंने बताया कि चौक के अलावा नियावां फीडर पर भी सप्लाई प्रभावित होती है।

यह भी पढ़ें-अयोध्या: उमस भरी गर्मी में बिजली बिन 4 घंटे तक 10 हजार की आबादी प्रभावित