अयोध्या की खस्ताहाल सड़कें: स्थानीय लोगों ने की जनप्रतिनिधियों से शिकायत, नहीं हुई सुनवाई
अयोध्या। सड़कें भी अगर विकास का पैमाना हैं तो यहां विकास सड़क के गड्ढों में हिचकोले खा रहा है। गड्ढा मुक्त सड़क का सपना संजोए बीकापुर और गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों को अब तक सिर्फ निराश ही हाथ लगी है। आलम यह है कि दो विधानसभाओं को जोड़ने वाली 16 किलोमीटर लंबी यह सड़क …
अयोध्या। सड़कें भी अगर विकास का पैमाना हैं तो यहां विकास सड़क के गड्ढों में हिचकोले खा रहा है। गड्ढा मुक्त सड़क का सपना संजोए बीकापुर और गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों को अब तक सिर्फ निराश ही हाथ लगी है। आलम यह है कि दो विधानसभाओं को जोड़ने वाली 16 किलोमीटर लंबी यह सड़क ही जर्जर हालत में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इस मामले को लेकर जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
क्षेत्र के निवासी संदीप तिवारी, रामेंद्र प्रताप सिंह, अलगू यादव व राजेश पाठक का कहना है कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण दोनों विधानसभा के दर्जनों गांव के लोग इस समस्या से प्रभावित हैं, खासकर स्कूली बच्चों को काफी परेशानियां होती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों पर सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर जाने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी होती हैं, जिसके कारण लोग चोटिल हो जाते हैं।
इस जर्जर सड़क के किनारे कई डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज, निजी विद्यालय और परिषदीय स्कूल भी हैं, जिसमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को आने जाने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हालात तब बद से बदतर हो जाते हैं, जब बरसात का पानी सड़कों पर भर जाता है। लोगों का कहना है कि यह सड़क तोरो माफी, दराबगंज, केराजोत, चरावा, बेनी गद्दोपुर बाजार से बीच होकर गुजरती है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क किनारे जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण घरों का गंदा पानी भी सड़क पर भरा रहता है, जिसके कारण संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा रहता है। स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग को दुरुस्त कराने व जल निकासी के लिए नाली निर्माण कराए जाने की मांग की है।
इस संबंध में बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान और गोसाईगंज विधायक अभय सिंह का कहना है कि उनके क्षेत्र में शामिल जर्जर सड़कों को दुरुस्त कराना उनकी प्राथमिकता है। जो प्रस्तावित है। क्षतिग्रस्त सड़कों का दुरुस्तीकरण कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें-अयोध्या के कई प्रमुख मार्ग गड्ढों में तब्दील, हादसों को दे रहे निमंत्रण