महू हिंसा में शामिल उपद्रवियों की हुई पहचान, हिरासत में कई लोग, शहर काजी का बयान आया सामने... कहा- कोई दूध का धुला नहीं

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद रात में जमकर बवाल हुआ है। यह बवाल निकाले जा रहे जुलूस पर हुए पथराव के बाद शुरू हुआ। दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। इस बवाल में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।
बताया जा रहा है कि भारत की विजय के बाद जश्न के लिए निकाली गई रैली पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, कुछ वाहनों में तोड़फोड़ और दुकानों में आग लगाने की जानकारी भी सामने आई है। वहीं, सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस सक्रिय हुई और दोनों पक्षों को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। देर रात स्थिति को नियंत्रित किया गया और नगर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी और सोशल मीडिया में चल रहे फुटेज के आधार पर 13 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस जानकारी जुटा रही है।
शहर काजी का बयान सामने आया
महू हिंसा पर शहर काजी का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शहर काजी मोहम्मद जाबिर ने कहा है कि प्रशासन को शायद यह नहीं पता था कि भारत-न्यूजीलैंड मैच में भी कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है।
शहर काजी ने कहा कि मस्जिद के सामने से जुलूस निकालने पर रोक थी, फिर भी जुलूस निकाला गया। इतना ही नहीं, उन्होंने दावा किया कि मस्जिद के पास पहले शरारत हुई है और यह दूसरे पक्ष की तरफ से किया गया है, जिसके बाद पत्थरबाजी शुरू हुई। उन्होंने तो यह भी दावा किया है कि पत्थरबाजी दोनों तरफ से हुई है, कोई दूध का धुला नहीं है।
यह भी पढ़ें- Agra Murder : भारत-न्यूजीलैंड का मैच देख रहे बीटेक छात्र की चाकू गोद कर हत्या, जवान बेटे की मौत पर सदमें में परिवार