BPSC की प्रारंभिक परीक्षा पहले की तरह एक दिन व एक ही पाली में होगी

पटना। बिहार में बीपीएससी परीक्षा के प्रारूप में बदलाव के खिलाफ अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुख्य सचिव व अन्य अधिकारियों के साथ इस मामले पर बैठक की। राज्य सरकार ने बताया कि बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पहले की तरह एक दिन व एक ही पाली में आयोजित …
पटना। बिहार में बीपीएससी परीक्षा के प्रारूप में बदलाव के खिलाफ अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुख्य सचिव व अन्य अधिकारियों के साथ इस मामले पर बैठक की। राज्य सरकार ने बताया कि बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पहले की तरह एक दिन व एक ही पाली में आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है।
माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar के स्वत: संज्ञान पर मुख्य सचिव की आयोजित बैठक में BPSC की प्रारम्भिक परीक्षा पूर्व की तरह एक दिन एवं एक ही पाली में लिये जाने का निर्णय लिया गया। pic.twitter.com/Ta4q7NURar
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) September 1, 2022
ये भी पढ़ें : BPSC अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, परीक्षा पैटर्न में बदलाव का कर रहे थे विरोध