रुद्रपुर: गैस रिसाव कांड के आरोपी कबाड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के आजाद नगर में हुए गैस रिसाव के आरोपी कबाड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 41 सौ रुपये में कबाड़ी ने खरीदा गैस सिलेंडर खरीद था और गैस निकालकर बेचने की फिराक में था। लालच में आकर रातभर सिलेंडर की नोजल खोलकर गैस लीक होने के …

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के आजाद नगर में हुए गैस रिसाव के आरोपी कबाड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 41 सौ रुपये में कबाड़ी ने खरीदा गैस सिलेंडर खरीद था और गैस निकालकर बेचने की फिराक में था। लालच में आकर रातभर सिलेंडर की नोजल खोलकर गैस लीक होने के लिए गोदाम में छोड़ दिया था।

मंगलवार को पुलिस को 112 के माध्यम से सूचना मिली कि आजाद नगर में गैस की दुर्गन्ध आ रही है। जिससे लोगों को खांसी व सांस लेने में दिक्कत हो रही है। जिसकी सूचना पर पुलिस व आपदा की टीम मौके पर पहुुंची और रेस्क्यू कर लोगों को अस्पताल पहुंचाया और सिलेंडर को आबादी क्षेत्र से दूर ले जाकर जमीदोज किया।

जांच में पता चला कि सिलेंडर बबलू कश्यप नाम के कबाड़ी के गोदाम में रखा था। पुलिस ने आरोपी कबाड़ी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी और उसे मुखबिर की सूचना पर सिडकुल ढाल के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 29 अगस्त को उसने सिलेंडर 4100 रुपये में जे ब्लॉक स्थित सरकारी पानी की टंकी में काम करने वाले सुरेंद्र व वीरपाल से खरीदा था। 29 अगस्त की रात को अपने गोदाम में सिलेंडर की नोजल लीकर कर गैस को वह बाहर निकालने लगा तो उसकी आंख में हल्की से जलन होने लगी। जिससे उससे लगा की गैस खतरनाक है।

पैसों के लालच में उसने लीक सिलेंडर को गोदाम में ऐसे ही छोड़ दिया कि सुबह तक गैस निकल जायेगी और खाली सिलेंडर को सुबह बेच देगा। लेकिन सुबह तक गैस ने लोगों की दिक्कते बढ़ा दी। जिससे उनकी जान पर बन आई। मामले में प्रकाश में आये सुरेंद्र व वीरपाल की भी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।