50 सेकंड में जिंदा बंदर गया इस जानवर के अंदर, वीडियो देख सहम जाएंगे आप

50 सेकंड में जिंदा बंदर गया इस जानवर के अंदर, वीडियो देख सहम जाएंगे आप

Viral Video: सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ से संबंधित कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसे देख कुछ लोगों को घबराहट भी होने लगती है। ये प्रकृति का नियम है कि एक जानवर दूसरे जानवर को खाकर अपनी भूख शांत करता है, लेकिन ऐसा करते अगर किसी जानवर का वीडियो देख लें तो रौंगटे खड़े …

Viral Video: सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ से संबंधित कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसे देख कुछ लोगों को घबराहट भी होने लगती है। ये प्रकृति का नियम है कि एक जानवर दूसरे जानवर को खाकर अपनी भूख शांत करता है, लेकिन ऐसा करते अगर किसी जानवर का वीडियो देख लें तो रौंगटे खड़े हो जाते हैं।

50 सेकंड में बंदर मुंह के अंदर
इस बीच ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक जानवर को बंदर निगलते नजर आ रहा है। ये जानवर एक प्रकार की बड़ी जंगली छिपकली प्रतीत हो रही है और वीडियो की शुरुआत से ही एक बंदर को ये मुंह के अंदर दबाते दिखाई देती है। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है ये जानवर बंदर को अपना निवाला बना रहा है। देखा आपने कैसे सिर्फ 50 सेकंड में ही ये जानवर बंदर को पूरा निगल जाता है वो भी बिना चबाए।

https://twitter.com/TheDarkNatur3/status/1563376957160534017

वायरल हो रहा है ये वीडियो
हालांकि, वीडियो में दिखाया गया ये दृश्य विचलित कर देने वाला है फिर भी लोग इस वीडियो को देखने से नहीं चूक रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को “TheDarkNatur3” नामक पेज से पोस्ट किया गया है। इस भयानक वीडियो को 27 अगस्त की अपलोड किया गया है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने इस पर ढे़र सारे कॉमेंट्स भी किए हैं। ज्यादातर सभी यूजर्स ने इस वीडियो को बहुत भयानक और डरावना बताया है।

ये भी पढ़ें- Video: लव मै‍रिज करने वाले तेजस्वी यादव ने गिनाए ‘शादी के साइड इफेक्‍ट’