लखीमपुर-खीरी: मामूली विवाद में आर्मी जवान पर झोंकी फायर, मचा हड़कंप

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला शिव कॉलोनी में सोमवार की सुबह मामूली विवाद में हमलावरों ने एक आर्मी के जवान पर फायर झोंक दी। गनीमत रही उसको गोली लगी नहीं और वह बाल-बाल बच गया। फायरिंग की आवाज पर मोहल्ले के लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना …
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला शिव कॉलोनी में सोमवार की सुबह मामूली विवाद में हमलावरों ने एक आर्मी के जवान पर फायर झोंक दी। गनीमत रही उसको गोली लगी नहीं और वह बाल-बाल बच गया। फायरिंग की आवाज पर मोहल्ले के लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जबकि बाकी सभी आरोपी अभी फरार हैं।
शहर के मोहल्ला शिव कॉलोनी में रहने वाला विकास सिंह उर्फ गोलू आर्मी में जवान है। वह इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ है। बताया जाता है कि रविवार को किसी बात को लेकर उसका विवाद कमलापुर निवासी रामचंद्र मांझा से हो गया। रामचंद्र के बेटे अनमोल ने गोलू से पिता से माफी मांगने को कहा, लेकिन उसने माफी नहीं मांगी। सोमवार की सुबह अनमोल अपने दोस्त उदय और कार्तिक के साथ गोलू के घर के पास पहुंचा। आरोप है कि युवकों ने गोलू से विवाद शुरू कर दिया। शोर शराबा सुनकर लोग अपनी छतों पर आ गए।
विवाद बढ़ा तो हमलावरों ने गोलू पर फायर झोंक दी। गनीमत रही कि गोली उसको लगी नहीं। गोलू इसमें बाल बाल बच गया। मोहल्ले के लोगों ने घटना का एक वीडियो भी बनाया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक सभी हमलावर भाग गए। लेकिन पुलिस ने रामचंद्र को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: हत्या के मुकदमे में आरोपी को आजीवन कारावास, एक दोषमुक्त