बरेली: सिग्नल बॉक्स चोरी करने वाले को आरपीएफ ने पकड़ा, भेजा जेल

बरेली: सिग्नल बॉक्स चोरी करने वाले को आरपीएफ ने पकड़ा, भेजा जेल

बरेली, अमृत विचार। रेलवे सिग्नल बाक्स चोरी करने वाले एक नाबालिग को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी को भी गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है। रेलवे स्टेशन दोहना के पास 25 अगस्त को सिग्नल बॉक्स को तोड़कर चोरी किए जाने से सभी सिग्नल लाल हो …

बरेली, अमृत विचार। रेलवे सिग्नल बाक्स चोरी करने वाले एक नाबालिग को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी को भी गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है। रेलवे स्टेशन दोहना के पास 25 अगस्त को सिग्नल बॉक्स को तोड़कर चोरी किए जाने से सभी सिग्नल लाल हो गए थे। जिससे लगभग डेढ़ घंटे तक गाड़ियां जहां की तहां खड़ी हो गई थीं। सिग्नल फेल होने से रेलवे के सिग्नल और आरपीएफ विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिग्नल को ठीक कर गाड़ियों का संचालन शुरू कराया था।

उसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेश कुमार मीणा और आरपीएफ क्राइम ब्रांच के सत्येंद्र प्रताप सिंह ने अपराधियों की तलाश में सघन जांच अभियान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मुखबिरों से एकत्र किए गए साक्ष्य के आधार पर एक कबाड़ी नन्हे वली हसन को गांव भूड़ा थाना भोजीपुरा और इज्जतनगर थाना क्षेत्र के नगरिया के रहने वाले एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया था। उनके पास से रेलवे का चोरी हुआ माल भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि कबाड़ी नन्हे अली हसन पहले भी रेलवे की चोरी की संपत्ति को खरीद चुका है।

ये भी पढ़ें- बरेली: प्रभारी मंत्री ने करोड़ों रुपए की लागत वाली योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास