बरेली: विदेशी टीका लगवाकर आए लोगों को भी लग सकेगी कोविशिल्ड, निर्देश जारी

बरेली, अमृत विचार। विदेश से कोरोनारोधी किसी वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज लगवाकर जिले पहुंचे लोगों को अब दूसरी या सतर्कता डोज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्हें केंद्र पर टीकाकरण उपलब्ध कराया जाएगा। यहां कोवैक्सीन, कोविशील्ड व कोर्बेवैक्स की डोज दी जा रही है। विदेश में पहली व दूसरी डोज लगवाकर जिले …
बरेली, अमृत विचार। विदेश से कोरोनारोधी किसी वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज लगवाकर जिले पहुंचे लोगों को अब दूसरी या सतर्कता डोज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्हें केंद्र पर टीकाकरण उपलब्ध कराया जाएगा। यहां कोवैक्सीन, कोविशील्ड व कोर्बेवैक्स की डोज दी जा रही है।
विदेश में पहली व दूसरी डोज लगवाकर जिले में आ चुके 20 से अधिक लोग विभाग से संपर्क कर चुके हैं लेकिन कोई गाइडलाइन न होने से उन्हें दूसरी या सतर्कता डोज नहीं लगाई जा रही थी। सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि अब शासन ने निर्देश दे दिया है कि बाहर से कोई भी वैक्सीन लगवाकर लौटे लोगों को यहां लगाई जा रही किसी भी वैक्सीन की दूसरी या सतर्कता डोज दी जा सकती है। सभी बूथों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
रविवार को भी होगा मेगा वैक्सीनेशन
अधिक से अधिक वैक्सीनेशन के लिए रविवार को भी मेगा वैक्सीनेशन के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। विभागीय अधिकारियों ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेशन केंद्रों पर जाकर टीकाकरण कराएं।
यह भी पढ़ें- बरेली: ईमानदारी की मिसाल बना बस चालक, रुपयों से भरा बैग यात्री को लौटाया