बरेली: ईमानदारी की मिसाल बना बस चालक, रुपयों से भरा बैग यात्री को लौटाया

बरेली: ईमानदारी की मिसाल बना बस चालक, रुपयों से भरा बैग यात्री को लौटाया

बरेली, अमृत विचार। रोडवेज बस चालक की ईमानदारी की हर कोई सराहना कर रहा है। रोडवेज की बस में एक यात्री अपना रुपयों से भरा बैग भूल गया। जिसके बाद रोडवेज के चालक की नजर बैग पर पड़ी। चालक ने बैग खोलकर देखा तो उसमें 14 हजार रुपये के साथ अन्य कीमती सामान भी था। …

बरेली, अमृत विचार। रोडवेज बस चालक की ईमानदारी की हर कोई सराहना कर रहा है। रोडवेज की बस में एक यात्री अपना रुपयों से भरा बैग भूल गया। जिसके बाद रोडवेज के चालक की नजर बैग पर पड़ी। चालक ने बैग खोलकर देखा तो उसमें 14 हजार रुपये के साथ अन्य कीमती सामान भी था। जिसके बाद चालक ने वह बैग और रुपये यात्री को वापस कर दिए।

बरेली रीजन के आरएम आरके त्रिपाठी ने बताया कि 25 अगस्त को एक यात्री का सामान और बैग जिसमें रुपये भी थे। बरेली डिपो की बस संख्या UP25DT 1005 में छूट गया था जो हरिद्वार से रुपईडीहा जा रही थी। जिसके बाद बस के चालक प्रदीप शर्मा द्वारा यात्री को उसका बैग और रुपये वापस कर दिए।

यह भी पढें- बरेली: नदियों का जल स्तर कम होने से सिंचाई प्रभावित, सूखे की मार झेल रही फसलें