अयोध्या: विभिन्न मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने डीआईओएस सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द शासनादेश निर्गत किए जाने की मांग की है। माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश प्रताप शुक्ल ने बताया कि सेवानिवृत्ति पर राजकीय कर्मचारियों के समान अर्जित …
अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द शासनादेश निर्गत किए जाने की मांग की है। माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश प्रताप शुक्ल ने बताया कि सेवानिवृत्ति पर राजकीय कर्मचारियों के समान अर्जित अवकाश का नकदीकरण किया जाए, संविदा प्रणाली को समाप्त कर चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की नियुक्तियों पर लगा प्रतिबंध हटाया जाए।
साथ ही उन्होंने कैशलेस चिकित्सा सुविधा व बोर्ड परीक्षा में प्रत्येक लिपिक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शिक्षकों की भांति पालीवार ड्यूटी भत्ता दिए जाने, पुरानी पेंशन की बहाली, हाईस्कूल के लिपिक को इंटरमीडिएट के प्रधान लिपिक का वेतनमान दिया जाए, प्रबंध समिति में प्रतिनिधित्व दिया जाए, ग्रेच्यूटी 2003 से लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर यह ज्ञापन दिया गया है। इस अवसर पर विजय कुमार यादव, मनोज शुक्ल, अमरनाथ, कमल श्रीवास्तव, सुधाकर पांडेय, कृष्ण देव तिवारी, व अशोक सिंह सहित संघ के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: किसानों की समस्याओं को लेकर सपा ने दिया धरना, राज्यपाल ने नाम दिया ज्ञापन